ब्रिटेन के मशहूर हास्य कलाकार एडी लार्ज की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत
On
ब्रिटेन के मशहूर हास्य कलाकार एडी लार्ज की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत
लंदन/भाषा। कोरोना वायरस संक्रमण से ब्रिटेन के मशहूर हास्य कलाकार एडी लार्ज (78) की मौत हो गई। लार्ज के बेटे रियान मैक्गिन्स ने फेसबुक पर यह जानकारी साझा की। मैक्गिन्स ने कहा कि उनके पिता हृदय रोग से पीड़ित थे और अस्पताल में वह संक्रमण की चपेट में आए।
फेसबुक पोस्ट में उनके बेटे ने लिखा, बड़े दुख के साथ मैं और मां आपको यह सूचित कर रहे हैं कि आज सुबह मेरे पिता का निधन हो गया। उन्हें हृदयाघात हुआ था और दुर्भाग्य से अस्पताल में वह कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में भी आ गए।मैक्गिन्स ने कहा, पापा ने लंबे समय तक बहादुरी से लड़ाई लड़ी। इस खतरनाक बीमारी की वजह से हम उन्हें देखने अस्पताल नहीं जा सके थे लेकिन पूरा परिवार रोजाना उनसे बात करता था।
जेसन मैनफोर्ड समेत मनोरंजन की दुनिया की कई हस्तियों ने लार्ज को श्रद्धांजलि दी। ग्लासगो में जन्मे लार्ज का वास्तविक नाम एडवर्ड मैक्कगिनीज था। उन्हें ‘अपर्च्यूनिटी नोक्स’ और ‘द लिटल एंड लार्ज टेली’ से लोकप्रियता हासिल हुई थी।
Tags:
About The Author
Related Posts
Latest News
16 Jul 2025 18:44:55
Photo: WhiteHouse FB Page