‘भूलभुलैया 2’ में नजर आएंगी तब्बू
On
‘भूलभुलैया 2’ में नजर आएंगी तब्बू
मुंबई/भाषा। कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फिल्म ‘भूलभुलैया 2’ में अभिनेत्री तब्बू भी नजर आएंगी। यह फिल्म अक्षय कुमार की फिल्म ‘भूलभुलैया’ की सीक्वल है जिसका निर्देशन अनीस बज्मी कर रहे हैं। इस फिल्म के निर्माता भूषण कुमार, कृष्ण कुमार और मुराद खेतानी हैं।
कार्तिक और कियारा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके फिल्म में तब्बू का स्वागत किया। कार्तिक ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘भूलभुलैया 2 की दुनिया में तब्बू मैम का स्वागत है। हम शूटिंग का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।’कियारा ने ट्वीट किया, ‘भूलभुलैया 2 की इस अनोखी टीम में तब्बू मैम आपका स्वागत है और हम आपके साथ शूटिंग करने का बेसब्री का इंतजार कर रहे हैं।’
वर्ष 2007 में आई फिल्म ‘भुलभुलैया’ में विद्या बालन और शाइनी आहूजा ने अभिनय किया था। यह फिल्म 1993 मे आई मलयालम हास्य मनोवैज्ञानिक थ्रिलर फिल्म ‘मणिचित्राझु’ की रीमेक थी। ‘भूलभुलैया 2’ अगले साल 31 जुलाई को सिनेमाघरों में आएगी।
Tags:
About The Author
Related Posts
Latest News
नसरुल्लाह के स्मरण समारोह में खामेनेई ने इजराइल को ललकारा, कर दी यह भविष्यवाणी
04 Oct 2024 18:11:14
Photo: @Khamenei_fa X account