सारा अली खान और कार्तिक आर्यन ने ‘लव आज कल’ का पहला पोस्टर शेयर किया
सारा अली खान और कार्तिक आर्यन ने ‘लव आज कल’ का पहला पोस्टर शेयर किया
मुंबई/भाषा। अभिनेत्री सारा अली खान और कार्तिक आर्यन ने अपनी आने वाली फिल्म ‘लव आज कल’ का पहला पोस्टर साझा किया। निर्देशक इम्तियाज अली का कहना है कि यह फिल्म आधुनिक प्रेम और पुराने दिनों के प्रेम का अच्छा मिश्रण होगी।
साल 2009 में इसी नाम से आई फिल्म में भी दो अलग-अलग समय की प्रेम कहानियां दिखाई गई थीं। निर्देशक उसके सीक्वल में भी कुछ वैसा ही करने की कोशिश में हैं।मूल फिल्म में सारा के पिता सैफ अली खान और दीपिका पादुकोण मुख्य भूमिका में थे। उनके साथ दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर और ब्राजील की मॉडल गिसेली मोंटियेरो भी फिल्म का हिस्सा थे।
सारा और कार्तिक इस फिल्म में जो और वीर का किरदार निभा रहे हैं। सारा ने फिल्म का पोस्टर साझा करते हुए इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘मिलिए वीर और जो से…आइए हमारी जादुई दुनिया के बवंडर में खो जाइए…लव आज कल।’
फिल्म का पहला ट्रेलर शुक्रवार को सोशल मीडिया पर आएगा। इस फिल्म में रणदीप हुड्डा और नवोदित अभिनेत्री आरुषि शर्मा भी हैं। यह फिल्म 14 फरवरी को रिलीज होगी।