‘शोले’ में कालिया का किरदार निभाने वाले विजू खोटे का निधन

‘शोले’ में कालिया का किरदार निभाने वाले विजू खोटे का निधन

अभिनेता विजू खोटे

मुंबई/भाषा। हिंदी-मराठी फिल्मों के जानेमाने अभिनेता विजू खोटे का सोमवार को निधन हो गया। उनके कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था। वे 77 वर्ष के थे।

फिल्म ‘शोले’ में ‘कालिया’ और ‘अंदाज अपना-अपना’ में ‘रॉबर्ट’ के किरदार के लिए मशहूर खोटे ने अपने घर पर अंतिम सांस ली।

अभिनेता की भांजी एवं अदाकारा भावना बलसावर ने कहा, उन्होंने अपने घर पर सुबह करीब छह बजकर 55 मिनट पर नींद में ही अंतिम सांस ली। वे कुछ समय से बीमार चल रहे थे। उनके कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया था।

उन्होंने कहा, वे अस्पताल में अंतिम सांस नहीं लेना चाहते थे, इसलिए हम कुछ दिन पहले उन्हें घर ले आए थे। यह हमारे लिए एक बड़ी क्षति है।

खोटे को फिल्म ‘कयामत से कयामत तक’, ‘वेंटिलेटर’ और टीवी शो ‘ज़बान संभालके’ में बेहतरीन अभिनय के लिए भी सराहा गया।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Advertisement

Advertisement

Latest News