
दिल्ली में प्रदूषण पर बोलीं प्रियंका चोपड़ा, यहां शूटिंग करना बेहद मुश्किल
दिल्ली में प्रदूषण पर बोलीं प्रियंका चोपड़ा, यहां शूटिंग करना बेहद मुश्किल
नई दिल्ली/भाषा। अपनी आगामी फिल्म द वाइट टाइगर की शूटिंग के लिए राष्ट्रीय राजधानी में मौजूद अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा जोनास ने शहर में बढ़ते प्रदूषण स्तर पर चिंता जताई है। प्रियंका ने रविवार को अपने ऑधिकारिक इंस्टाग्राम पेज पर एक सेल्फी पोस्ट की जिसमें वह एक मास्क लगाए नजर आ रही हैं। फोटो के लिए कैप्शन में अभिनेत्री ने कहा शहर में फिल्म की शूटिंग करना मुश्किल है। इस फिल्म में उनके साथ अभिनेता राजकुमार राव भी हैं।
प्रियंका ने पोस्ट में लिखा, द वाइट टाइगर के लिए शूटिंग के दिन। अभी यहां शूटिंग करना बेहद मुश्किल है और मैं यह सोच भी नहीं सकती कि इन परिस्थितियों में यहां रहना कैसा लगता होगा। उन्होंने लिखा, हमारे पास एयर प्यूरीफायर और मास्क हैं। बेघरों के लिए प्रार्थना कीजिए। सब लोग सुरक्षित रहें। वायु प्रदूषण, दिल्ली का प्रदूषण, हमें समाधान चाहिए, सांस लेने का अधिकार। प्रियंका की यह फिल्म इसी नाम से लिखे गए अरविंद अडिगा के उपन्यास पर आधारित है।
About The Author
Related Posts

Post Comment
Latest News

Comment List