अनिल कपूर बोले- फिल्म शानदार हो, इसके लिए जरूरी है यह चीज

अनिल कपूर बोले- फिल्म शानदार हो, इसके लिए जरूरी है यह चीज

अभिनेता अनिल कपूर

मुंबई/भाषा। अभिनेता अनिल कपूर मानते हैं कि कोई फिल्म बहुत शानदार बन सके, इसके लिए उसकी टीम का अच्छा होना बहुत जरूरी है, नहीं तो कमजोर सहयोगी कलाकार की वजह से हास्य भी दु:स्वप्न में बदल सकता है।

Dakshin Bharat at Google News
‘बीवी नंबर 1’, ‘वेलकम’, ‘नो एंट्री’ और हाल में ‘टोटल धमाल’ जैसी हास्य प्रधान फिल्मों में नजर आए अनिल कपूर ने कहा, ‘कॉमेडी करने वाले अभिनेता को यह याद रखना चाहिए कि वे अच्छे सह कलाकार, अच्छे निर्देशक और अच्छे लेखक के साथ काम करें। निर्देशक को अच्छा हास्य बोध होना जरूरी है और लेखक के लिए बेहतर हास्य पटकथा लिखना जरूरी है। पटकथा चुनते समय आपको यह भी देखना चाहिए कि आपका किरदार नया लगे, उसमें कोई दोहराव न हो।

उन्होंने कहा, इसमें ताजगी लाने के लिए आपको कड़ी मेहनत करनी चाहिए। जब आपके आसपास बेहतरीन कलाकार होंगे तो यह जुगलबंदी, हास्य और समय के साथ इनका तालमेल बहुत ही बढ़िया नतीजा देगा। इनमें से किसी के भी कमजोर होने पर, या कमजोर सहयोगी कलाकार की वजह से हास्य अपना अर्थ खो देगा।

अनिल कपूर ने कहा कि हास्य प्रधान फिल्म के लिए कलाकारों का चयन भी बड़ी चुनौती होता है। कई बार एक भूमिका के लिए चुना गया चेहरा फिल्म में हास्य और अन्य कलाकारों के साथ तालमेल बना लेता है लेकिन वह अगली फिल्म में ऐसा नहीं कर पाता।

62 वर्षीय अनिल कपूर, अनीस बज्मी की फिल्म ‘पागलपंती’ में हास्य भूमिका में नजर आएंगे। उन्होंने कहा, ‘अनीस वैसे तो बेहद गंभीर व्यक्ति हैं लेकिन उनके अंदर बहुत चुलबुलापन है। कई लोग ऐसे होते हैं, लेकिन अंदर छिपे चुलबुलेपन का हास्य में तब्दील होना महत्वपूर्ण है।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

एग्जिट पोल: हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में किसकी बन रही है सरकार? एग्जिट पोल: हरियाणा और जम्मू-कश्मीर में किसकी बन रही है सरकार?
फोटो: संबंधित पार्टियों के फेसबुक पेजों से।
टीटीपी से भिड़ंत में पाकिस्तानी फौज को लगा बड़ा झटका, ले. कर्नल समेत 6 सैनिक ढेर
एकता को देश की ढाल बनाना है, हम बंटेंगे तो बांटने वाले महफिल सजाएंगे: मोदी
अमेरिका निर्मित ये बम बरसाकर इजराइल ने किया था हिज्बुल्लाह आतंकियों का खात्मा
बेंगलूरु: हाई लाइफ ज्वेल्स के आग़ाज़ के साथ ही छाई रौनक
मोदी का आरोप- 'कांग्रेस की सोच शुरू से ही विदेशी रही है'
ईरान को लेकर इजराइल की चुप्पी 'बड़े तूफान से पहले की खामोशी', तेहरान से आया बड़ा बयान!