.. तो इस तारीख को रिलीज होगी ‘भूल भुलैया-2’

.. तो इस तारीख को रिलीज होगी ‘भूल भुलैया-2’

भूल भुलैया-2

मुंबई/भाषा। कार्तिक आर्यन अभिनीत ‘भूल भुलैया-2’ अगले साल 31 जुलाई को रिलीज होगी। इस फिल्म के निर्माताओं ने सोमवार को इसकी घोषणा की।

Dakshin Bharat at Google News
निर्माता भूषण कुमार ने ट्विटर पर बताया कि लंबे इंतजार के बाद वे यह आधिकारिक घोषणा करते हुए बहुत खुशी महसूस कर रहे हैं कि फिल्म ‘भूल भुलैया-2’ साल 2020 के जुलाई महीने की 31 तारीख को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी।

उन्होंने इस फिल्म से जुड़े दो पोस्टरों को भी जारी किया। कार्तिक ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का एक फोटो भी साझा किया।

इसका निर्देशन अनीस बज्मी कर रहे हैं जबकि सह-निर्माता मुराद खेतानी और कृष्णन कुमार हैं। फिल्म की पटकथा फरहाद समजी और आकाश कौशिक ने लिखी है।

भूल भुलैया, 2007 में रिलीज हुई थी और इसमें मुख्य भूमिकाएं अक्षय कुमार, विद्या बालन और शाइनी आहूजा ने निभाई थीं।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download