नेटफ्लिक्स की फिल्म ‘द व्हाइट टाइगर’ में नजर आएंगे प्रियंका चोपड़ा, राजकुमार राव

नेटफ्लिक्स की फिल्म ‘द व्हाइट टाइगर’ में नजर आएंगे प्रियंका चोपड़ा, राजकुमार राव

प्रियंका चोपड़ा जोनस और राजकुमार राव

मुंबई/भाषा। लेखक अरविंद अडिगा के ‘मैन बुकर पुरस्कार’ विजेता उपन्यास ‘द व्हाइट टाइगर’ पर आधारित फिल्म में प्रियंका चोपड़ा जोनस और राजकुमार राव एकसाथ नजर आएंगे।

नेटफ्लिक्स ने इसकी घोषणा की। नेटफ्लिक्स इसका निर्माण मुकुल देओरा के साथ मिलकर करेगा। वहीं प्रियंका इसकी ‘एग्जीक्यूटिव प्रोड्यूसर’ होंगी। रामिन बहरानी इसका निर्देशन करेंगे।

फिल्म ‘द व्हाइट टाइगर’ की शूटिंग इस साल के आखिर में भारत में शुरू होगी। प्रियंका ने एक बयान में कहा कि वे रामिन बहरानी के साथ काम करने को काफी उत्साहित हैं। उन्होंने यह किताब पढ़ी है और उसमें कहानी बयां करने का तरीका उन्हें बेहद पसंद आया।

उन्होंने कहा, मैं साल के आखिर में फिल्म की शूटिंग भारत में शुरू होने और राजकुमार के साथ पहली बार काम करने को लेकर उत्साहित हूं। वहीं राजकुमार राव ने कहा, कलाकारों के लिए यह समय बेहद रोमांचक है और मैं इस विश्व स्तरीय प्रोजेक्ट का हिस्सा बन खुश हूं। मैं रामिन के काम का प्रशंसक रहा हूं और नेटफ्लिक्स पर ‘द व्हाइट टाइगर’ देखने को उत्साहित हूं।

निर्देशक रामिन बहरानी ने कहा कि वे करीब एक दशक से अडिगा की किताब पर फिल्म बनाना चाहते थे और अब इसका मौका मिलने पर बेहद प्रसन्न हैं।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Advertisement

Advertisement

Latest News

क्या है 'नौकरी के बदले जमीन' मामला, जिसमें लालू, राबड़ी और तेजस्वी को मिली जमानत? क्या है 'नौकरी के बदले जमीन' मामला, जिसमें लालू, राबड़ी और तेजस्वी को मिली जमानत?
सीबीआई ने आरोपियों की ओर से पेश हुए वकील मनिंदर सिंह द्वारा दायर आवेदन का विरोध नहीं किया
बेंगलूरु: ग्रीन लाइन परिचालन बाधित होने से मेट्रो यात्रियों को हुई दिक्कत
जीवन में सफलता के लिए लगातार सीखते रहना जरूरी: प्रो. रिकार्डो
प्रोत्साहन एवं सुधार
हमारी सरकार सांप्रदायिक हिंसा से निपटने को लेकर सख्त है: सिद्दरामैया
मोदी का आरोप- कांग्रेस ने लोकतंत्र को 'लूटतंत्र' और प्रजातंत्र को 'परिवारतंत्र' बना दिया
भारत का भाग्य बदलने में छत्तीसगढ़ भी अपनी बहुत बड़ी भूमिका अदा करेगा: मोदी