‘अंग्रेजी मीडियम’ में इरफान के साथ नजर आएंगी करीना, पहली बार निभाएंगी यह खास किरदार
On
‘अंग्रेजी मीडियम’ में इरफान के साथ नजर आएंगी करीना, पहली बार निभाएंगी यह खास किरदार
मुंबई/भाषा। इरफान खान अभिनीत ‘अंग्रेजी मीडियम’ में अदाकारा करीना कपूर खान एक पुलिसकर्मी की भूमिका निभाती नजर आएंगी।
निर्माता दिनेश विजयन ने खबर की पुष्टि करते हुए कहा कि अदाकारा के फिल्म से जुड़ने से इसे काफी फायदा होगा।विजयन ने एक बयान में कहा, ‘अंग्रेजी मीडियम’ एक खास फिल्म है और मैं उत्सुक हूं कि वह इसका हिस्सा बनने जा रही हैं… वह इस किरदार के लिए उचित हैं।
उन्होंने कहा, वह एक पुलिसकर्मी की भूमिका में नजर आएंगी, उन्होंने ऐसा किरदार पहले कभी नहीं निभाया है। हम इस जून में लंदन में शूटिंग करेंगे।
फिल्म का निर्देशन होमी अदजानिया कर रहे हैं। ‘अंग्रेजी मीडियम’ में राधिका मदन और दीपक डोब्रियाल जैसे सितारे भी नजर आएंगे।
Tags:
About The Author
Related Posts
Latest News
हरियाणा: इन सीटों पर 'आप' ने फेरा कांग्रेस के अरमानों पर पानी
09 Oct 2024 18:05:20
Photo: AamAadmiParty FB Page