आडवाणी ने एशियाई स्नूकर चैंपियनशिप जीती
आडवाणी ने एशियाई स्नूकर चैंपियनशिप जीती
दोहा/भाषा। भारत के स्टार खिलाड़ी पंकज आडवाणी ने 35वीं पुरुष एशियाई स्नूकर चैंपियनशिप जीतकर क्यू खेलों में अपना करियर ग्रैंडस्लैम पूरा किया।
आडवाणी ने शुक्रवार को मिली जीत से एससीबीएस एशियाई स्नूकर स्पर्धा – 6 रेड (छोटा प्रारूप) और 15 रेड (लंबे प्रारूप) – के साथ दोनों प्रारूपों में आईबीएसएफ विश्व चैम्पियनशिप अपने नाम कर ली।बिलियर्ड्स में यह उपलब्धि हासिल कर चुके आडवाणी की ट्राफियों में केवल 15 रेड एशियाई स्नूकर खिताब कम था जिसे उन्होंने फाइनल में थानावत तिरापोंगपाईबून को 6-3 से हराकर हासिल कर लिया।
इस तरह आडवाणी सभी प्रारूपों में एशियाई और विश्व चैम्पियनशिप अपने नाम करने वाले एकमात्र खिलाड़ी बन गए।
आडवाणी ने इसे 10-52, 1-97, 95-1, 110-1, 69-43, 71-44, 80-49, 72-42, 67-1 से जीतने के बाद कहा, इस खिताब से मैंने अपने देश का इन दोनों खेलों में प्रतिनिधित्व करते हुए सबकुछ हासिल कर लिया। इस जीत से मेरी ट्राफी की कैबिनेट पूरी हो गई। इससे अब मैं काफी लंबे समय तक आराम कर पाऊंगा। अब वह अगले हफ्ते आईबीएसएफ विश्व कप का हिस्सा होंगे।
About The Author
Related Posts
Latest News
