‘दंगल गर्ल’ जायरा वसीम ने फिल्मों में अभिनय को इस्लाम के खिलाफ बताते हुए बॉलीवुड छोड़ा

‘दंगल गर्ल’ जायरा वसीम ने फिल्मों में अभिनय को इस्लाम के खिलाफ बताते हुए बॉलीवुड छोड़ा

नई दिल्ली/दक्षिण भारत। ‘दंगल गर्ल’ के तौर पर मशहूर हुईं जायरा वसीम ने अभिनय को इस्लाम के खिलाफ बताते हुए बॉलीवुड छोड़ने का ऐलान किया है। उन्होंने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट कर लोगों को अपने फैसले से अवगत कराया, जहां काफी तादाद में यूजर्स टिप्पणियां कर रहे हैं। जायरा ने बताया कि उन्होंने धार्मिक मान्यताओं को ध्यान में रखते हुए फैसला किया कि वे बॉलीवुड छोड़ देंगी।

Dakshin Bharat at Google News
जायरा वसीम ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि पांच साल पहले उन्होंने जो फैसला लिया था, उसने जिंदगी बदल दी। जायरा ने कहा कि उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा और उनकी यह यात्रा काफी थका देने वाली रही है। उन्होंने बताया कि इन पांच वर्षों में वे अपनी अंतरात्मा से लड़ती रहीं।

जायरा वसीम ने कहा कि वे छोटी-सी जिंदगी में इतनी लंबी लड़ाई नहीं लड़ सकतीं, लिहाजा इस क्षेत्र से अपना रिश्ता तोड़ रही हैं। उन्होंने कहा कि यह फैसला बहुत सोच-समझकर लिया है। बता दें कि जायरा वसीम ने 2016 में आमिर खान की फिल्म ‘दंगल’ से आगाज किया था। इस फिल्म ने उन्हें पहचान दी और उनके अभिनय की काफी प्रशंसा हुई।

जायरा वसीम ने ‘दंगल’ में पहलवान गीता फोगाट के बचपन का किरदार निभाया था, जिसके बाद उन्हें ‘बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस’ का पुरस्कार मिला था। उन्होंने 2017 में आमिर खान के साथ ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ में काम किया। इसके लिए वे फिल्मफेयर बेस्ट एक्ट्रेस क्रिटिक अवॉर्ड से सम्मानित हुईं। वे ‘स्काई इज पिंक’ में भी नजर आएंगी, जिसमें उन्होंने प्रियंका चोपड़ा की बेटी का किरदार निभाया है।

जायरा का करियर बेहतरीन फिल्मों के साथ ऊंचाई की ओर जा रहा था लेकिन अचानक उन्होंने फिल्मी दुनिया को अ​लविदा कहने का फैसला लेकर सबको चौंका दिया। हालांकि जायरा के कई प्रशंसक सोशल मीडिया पर यह टिप्पणी भी कर रहे हैं कि संभवत: अभिनेत्री ने किसी दबाव में आकर यह फैसला लिया है।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download