भारत और पाकिस्तान में होगा ब्लॉकबस्टर

भारत और पाकिस्तान में होगा ब्लॉकबस्टर

मस्कट/वार्ताएशियाई हॉकी के दो चिर प्रतिद्वंद्वियों भारत और पाकिस्तान के बीच हर बार की तरह एक और ब्लॉकबस्टर मुकाबला होने जा रहा है और दोनों टीमें हीरो एशियन चैंपियंस ट्रॉफी में शनिवार को आमने सामने होंगी। गत चैंपियन भारत ने मेजबान ओमान को ११-० से हराकर अपने अभियान की शानदार शुरुआत की है। हालांकि भारत को हाल ही में जकार्ता में हुए एशियाई खेलों में अपना खिताब गंवाने का अभी तक अफसोस है। भारतीय टीम एशियाई खेलों के सेमीफाइनल में हारी थी और उसे कांस्य पदक से संतोष करना प़डा था।भारत ने कांस्य पदक मुकाबले में पाकिस्तान को २-१ से पराजित किया था। एशियाई खेलों के सेमीफाइनल में मिली हार अब भी भारतीय खिलाि़डयों के दिलो दिमाग पर अंकित है और इस बात को कोच हरेंद्र सिंह भी मानते हैं। लेकिन वह उस हार को भुलाकर इस टूर्नामेंट और नवंबर दिसंबर में भारत में होने वाले विश्वकप पर अपना ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। हरेंद्र ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच की पूर्व संध्या पर शुक्रवार को कहा, हमारे लिए असली टूर्नामेंट शनिवार को पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से शुरू होने जा रहा है। एशियाड के सेमीफाइनल की हार के बाद अगले कुछ दिनों तक टीम का मूड बिल्कुल अच्छा नहीं था। एशियाई खेलों में स्वर्ण न जीत पाने की कसक खिलाि़डयों के मन में छाई हुई थी। लेकिन हम हमेशा पुरानी बातों को सोच कर आगे नहीं ब़ढ सकते। कोच ने कहा, हमारा ध्यान अब सिर्फ इस टूर्नामेंट पर है। टीम की शुरुआत अच्छी रही है और पहले मुकाबले में हमारे आठ खिलाि़डयों ने ओमान के खिलाफ गोल किए। इस टूर्नामेंट में खिताबी जीत से विश्वकप के लिए टीम का मनोबल मजबूत हो सकता है जो अब सिर्फ एक महीना दूर है। यह टूर्नामेंट विश्वकप के काफी नजदीक हो रहा है और हमें प्रतिस्पर्धात्मक मैचों की जरूरत है। इस टूर्नामेंट से निश्चित रूप से हमें फायदा होगा।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download