दिशा पाटनी ने छोड़ी मंगलयान

दिशा पाटनी ने छोड़ी मंगलयान

मुंबई/एजेन्सीइन दिनों जो भी बॉलीवुड में जरा नाम पा लेता है वह अपने भविष्य को लेकर बहुत सतर्क हो जाता है। इन दिनों अपने फोटो शूट और अदाकारी से अक्सर चर्चा में रहने वाली एक्ट्रेस दिशा पाटनी भी ’’बागी २’’ की सफलता के बाद से हर कदम फूंक-फूंक कर रख रही हैं। वह अब फिल्मों का चुनाव ब़डे ध्यान से कर रही हैं। हाल ही में निर्देशक आर बाल्की की अगली फिल्म ’’मंगलयान’’ के लिए चुना गया था, लेकिन अब खबर है कि उन्होंने इस फिल्म को छो़ड दिया है। जबकि इस फिल्म का ऑफर मिलने पर दिशा ने बहुत खुश होने की बात सोशल मीडिया पर शेयर की थी। ऐसे में यह बात चौंकाने वाली है कि इस न्यू बॉलीवुड गर्ल ने यह फिल्म छो़डने का फैसला क्यों लिया। अब तक ऐसा होता था कि बॉलीवुड के नए कलाकारों को जब ब़डे स्टार्स के साथ काम करने का मौका मिलता था तो वह किसी भी कीमत पर उस फिल्म को छो़डने के लिए तैयार नहीं होता था। लेकिन अब यह बातें पुराने समय की हो चली हैं। खबरों की माने तो जब दिशा को पता चला कि इस फिल्म में उनके अलावा तीन और फीमेल कास्ट की भी अहम भूमिका है तो उन्होंने इस फिल्म का हिस्सा बनने से साफ मना कर दिया।जानकारी के अनुसार दिशा ने यह कदम काफी सोच विचार करके उठाया है। क्योंकि इन तीनों के अलावा फिल्म में अक्षय कुमार और विद्या बालन की भी अहम भूमिका होगी। ऐसे में उन्हें कितना कम महत्व मिलता यह भी तय था। फिल्म में इतने सारे लोग होंगे तो उन्हें उनकी एक्टिंग स्किल भी नजर नहीं आने वाली। जिसके चलते उन्होंने आर बाल्की की फिल्म में काम करने से मना कर दिया है।गौरतलब है कि अक्षय कुमार की यह फिल्म ’’मंगलयान’’ भारत द्वारा मंगल ग्रह के लिए छो़डे गए पहले यान के मिशन पर आधारित होगी। जिसमें विद्या बालन भी अहम भूमिका में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म का निर्देशन आर बाल्की करेंगे।बता दें कि दिशा पाटनी इन दिनों सलमान खान की फिल्म ’’भारत’’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। वहीं दिशा फिल्म ’’संगमित्रा’’ में भी प्रमुख किरदार निभाने जा रही हैं, यह तेलुगु फिल्म सुन्दर सी। डायरेक्ट कर रहे हैं। यह फिल्म तकरीबन ३५० करो़ड रूपये की से बनने जा रही है। यह फिल्म हिंदी में भी रिलीज की जाएगी।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download