हॉकी : भारत की आयरलैंड से शर्मनाक पराजय

हॉकी : भारत की आयरलैंड से शर्मनाक पराजय

इपोह। भारत को २७वें सुल्तान अजलान शाह कप हॉकी टूर्नामेंट के फाइनल की अपनी संभावनाओं को बनाए रखने के लिए आयरलैंड के खिलाफ एक ब़डी जीत की जरूरत थी लेकिन भारत ने शुक्रवार को आधे समय की अपनी ब़ढत को गंवाया और आयरलैंड के हाथों उसे २-३ से हार का सामना करना प़डा। भारत ने अपने पिछले मैच में मेजबान मलेशिया को ५-१ से रौंद कर उम्मीदें जगाई थीं लेकिन आयरलैंड ने इस मुकाबले में शानदार वापसी करते हुए भारत की उम्मीदों को तो़ड दिया। भारत की पांच मैचों में यह तीसरी हार रही। वह चार अंकों के साथ अब छह टीमों में पांचवें स्थान पर है। पिछले टूर्नामेंट में तीसरा स्थान हासिल करने वाली भारतीय टीम का अब पांचवें स्थान के लिए आयरलैंड से ही मुकाबला होगा। आयरलैंड ने अपने पिछले चारों मैच गंवाए थे लेकिन उसने टूर्नामेंट में अपनी एकमात्र जीत दर्ज कर ली। भारत ने एक गोल से पिछ़डने के बाद वापसी पर आने की भरपूर कोशिश की लेकिन उसके खिला़डी मौके चूकते रहे। भारत को हार का सामना करना प़डा और अब सरदार सिंह की कप्तानी वाली भारतीय टीम पांचवें, छठे स्थान के लिए आयरलैंड से ही भि़डेगी।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download