फैंस की भारी भीड़ के बीच घिरे आमिर

फैंस की भारी भीड़ के बीच घिरे आमिर

जोधपुर। ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान की शूटिंग के लिए गुरुवार को जोधपुर पहुंचे बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान को एयर फोर्ट पर फैंस ने घेर लिया। ब़ढे बालों में हेयर बैंड लगा कर आए आमिर से मिलने को बेताब फैंस और सुरक्षा गार्ड्स की धक्कामुक्की के कारण मची अफरा-तफरी के बीच आमिर ब़डी मुश्किल से अपनी कार तक पहुंच पाए। इस दौरान सुरक्षा गार्ड्स ने कई फैंस को धक्के मार एक तरफ किया। जोधपुर के मेहरानग़ढ फोर्ट में इन दिनों ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान की शूटिंग चल रही है। इसके लिए अमिताभ बच्चन चार दिन से जोधपुर में ही है। बिग बी के साथ पहली बार स्क्रीन शेयर करने जा रहे आमिर खान आज दोपहर जोधपुर पहुंचे।आमिर के आने की पहले से सूचना मिल जाने के कारण एयर पोर्ट पर ब़डी संख्या में उनके फैंस पहुंच गए। आमिर के एयर पोर्ट से बाहर निकलते ही फैंस उनसे मिलने को दौ़ड प़डे। सीआईएसएफ के गार्ड्स और आमिर की सुरक्षा में लगे निजी बाउंसरों का फैंस को काबू में करने में पसीना निकल गया।भारी शोर शराबे के बीच सभी लोग आमिर के निकट जाने को आतुर थे। हर कोई आमिर के निकट जाकर एक फोटो लेने को बेताब नजर आया।आमिर को फैंस से बचाने के लिए सुरक्षा गार्ड्स और बाउंसर्स के बनाए सुरक्षा घेरे को एक बार लोगों ने तो़ड दिया। बाद में गार्ड्स ने लोगों को धक्के मार कर पीछे किया। सिर पर हेयर बैंड और हल्की दा़ढी के साथ आमिर अलग लुक में नजर आ रहे थे। इस फिल्म में वे अमिताभ बच्चन के साथ एक ठग के रोल में है। इस रोल के लिए ही उन्होंने अपने बाल ब़ढा रखे है।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download

Latest News

डूबते पाक को चीन का सहारा, चीनी प्रधानमंत्री आए तो शहबाज ने दी 21 तोपों की सलामी डूबते पाक को चीन का सहारा, चीनी प्रधानमंत्री आए तो शहबाज ने दी 21 तोपों की सलामी
Photo: ShehbazSharif FB Page
पिछले 5 सालों में भारतीय बाजारों ने चीन से बेहतर रिटर्न दिया!
हुब्बली दंगों से संबंधित मामले वापस लेने के फैसले पर क्या बोले कर्नाटक के गृह मंत्री?
दिल्ली सरकार ने वायु प्रदूषण के मद्देनजर पटाखों पर प्रतिबंध लगाया
उप्र: बहराइच हिंसा मामले में एक व्यक्ति पर मामला दर्ज, लगभग 30 हिरासत में लिए गए
महाराष्ट्र: शिंदे सरकार ने की बड़ी राहत की घोषणा, आज आधी रात से होगी लागू
जापान यात्रा पर गए थल सेना प्रमुख, चीन से निपटने के लिए बढ़ाएंगे रक्षा सहयोग!