फैंस की भारी भीड़ के बीच घिरे आमिर

फैंस की भारी भीड़ के बीच घिरे आमिर

जोधपुर। ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान की शूटिंग के लिए गुरुवार को जोधपुर पहुंचे बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान को एयर फोर्ट पर फैंस ने घेर लिया। ब़ढे बालों में हेयर बैंड लगा कर आए आमिर से मिलने को बेताब फैंस और सुरक्षा गार्ड्स की धक्कामुक्की के कारण मची अफरा-तफरी के बीच आमिर ब़डी मुश्किल से अपनी कार तक पहुंच पाए। इस दौरान सुरक्षा गार्ड्स ने कई फैंस को धक्के मार एक तरफ किया। जोधपुर के मेहरानग़ढ फोर्ट में इन दिनों ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान की शूटिंग चल रही है। इसके लिए अमिताभ बच्चन चार दिन से जोधपुर में ही है। बिग बी के साथ पहली बार स्क्रीन शेयर करने जा रहे आमिर खान आज दोपहर जोधपुर पहुंचे।आमिर के आने की पहले से सूचना मिल जाने के कारण एयर पोर्ट पर ब़डी संख्या में उनके फैंस पहुंच गए। आमिर के एयर पोर्ट से बाहर निकलते ही फैंस उनसे मिलने को दौ़ड प़डे। सीआईएसएफ के गार्ड्स और आमिर की सुरक्षा में लगे निजी बाउंसरों का फैंस को काबू में करने में पसीना निकल गया।भारी शोर शराबे के बीच सभी लोग आमिर के निकट जाने को आतुर थे। हर कोई आमिर के निकट जाकर एक फोटो लेने को बेताब नजर आया।आमिर को फैंस से बचाने के लिए सुरक्षा गार्ड्स और बाउंसर्स के बनाए सुरक्षा घेरे को एक बार लोगों ने तो़ड दिया। बाद में गार्ड्स ने लोगों को धक्के मार कर पीछे किया। सिर पर हेयर बैंड और हल्की दा़ढी के साथ आमिर अलग लुक में नजर आ रहे थे। इस फिल्म में वे अमिताभ बच्चन के साथ एक ठग के रोल में है। इस रोल के लिए ही उन्होंने अपने बाल ब़ढा रखे है।

Google News
Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Advertisement

Latest News

ओडिशा में बोले शाह- नवीन बाबू का मानना है कि यहां आयुष्मान योजना लागू हुई तो मोदी लोकप्रिय हो जाएंगे ओडिशा में बोले शाह- नवीन बाबू का मानना है कि यहां आयुष्मान योजना लागू हुई तो मोदी लोकप्रिय हो जाएंगे
शाह ने कहा कि देश में सबसे ज्यादा खनिज संपदा ओडिशा में है और सबसे ज्यादा गरीबी भी यहीं है...
बेंगलूरु: महिलाओं के स्वास्थ्य और कैंसर संबंधी जागरूकता के लिए जानकारी दी
पिछले 10 वर्षों में हम अभूतपूर्व परिवर्तन लेकर आए, कांग्रेस-टीआरएस भ्रष्टाचार में व्यस्त रहीं: शाह
हथियारों के दलाल नहीं चाहते कि सेना आत्मनिर्भर बने, वे मोदी के खिलाफ एकजुट हो गए: प्रधानमंत्री
फर्जी सीबीआई अधिकारी बताकर एमएनसी की सेवानिवृत्त निदेशक से ठग लिए 25 करोड़ रुपए!
भाजपा के लिए देश से बड़ा कुछ नहीं, कांग्रेस के लिए अपना परिवार ही सबकुछ है: मोदी
पाकिस्तानी कारोबारी बोले- मुल्क में व्यापार करना हुआ 'लगभग असंभव', भारत से वार्ता करें शहबाज़