पाकिस्तानी कलाकारों के साथ काम नहीं करना चाहिए : अजय

पाकिस्तानी कलाकारों के साथ काम नहीं करना चाहिए : अजय

मुंबई। बॉलीवुड के सिंघम स्टार अजय देवगन ने पाकिस्तानी कलाकारों के साथ काम करने के बारे में अपनी राय जाहिर करते हुए कहा कि जब तक दोनों देशों के बीच रिश्ते सुधर नहीं जाते भारतीय कलाकारों को प़डोसी देश के कलाकारों के साथ काम नहीं करना चाहिए। भारत और पाकिस्तान के कलाकारों के साथ काम करने को लेकर लगातार बॉलीवुड कलाकार अपने विचार व्यक्त करते आए हैं। अजय ने भी अपनी बात सामने रखी है। अजय का मानना है,‘जब तक दोनों देशों के बीच रिश्ते सुधर नहीं जाते भारतीय कलाकारों को पाकिस्तान कलाकारों के साथ काम नहीं करना चाहिए।‘ अजय मानते हैं कि जब तक भारत और पकिस्तान के बीच रिश्ते सामान्य नहीं हो जाते तब तक वह भी पाकिस्तान कलाकारों के साथ काम करने के पक्ष में नहीं है लेकिन जब बात नुसरत फतेह अली खान की आती है तो वह भारत-पाकिस्तान के रिश्तों से मेरे लिए ऊपर है। अजय ने कहा,‘बाकियों की तरह मैंने भी यही कहा था कि जब तक यह समस्या सुलझ नहीं जाती, तब तक हमें कोई सहयोग नहीं करना चाहिए और यह मात्र गानों तक शामिल नहीं है। इसके अलावा यह जल्दी समाप्त होना चाहिए क्योंकि इसमें न तो हमारी कोई गलती है न ही उनकी कोई गलती है। और जब बात नुसरत फतेह अली खान की आती है तो वह मेरे लिए पाकिस्तानी नहीं है क्योंकि वह अब इस दुनिया में नहीं हैं जिसके चलते अब वह सभी के है।‘

Tags:

About The Author

Related Posts

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download