कुछ अनूठा करना चाहती हैं रानी मुखर्जी
कुछ अनूठा करना चाहती हैं रानी मुखर्जी
नई दिल्ली। जानी मानी अभिनेत्री रानी मुखर्जी का कहना है कि अभिनेत्री के तौर पर वह कुछ अनूठा करना चाहती हैं। रानी मुखर्जी चार साल बाद ब़डे पर्दे पर फिल्म हिचकी से वापसी कर रही हैं्। हिचकी भावनात्मक रूप से सशक्त और सभी आयु वर्ग के लोगों के लिए है। रानी मुखर्जी का मानना है कि कलाकारों को खुद को प्रासंगिक रखने के लिए कुछ नया करते रहना चाहिए। रानी मुखर्जी ने कहा ’’’’मैं समझती हूं कि यह समय के अनुरूप बने रहने केलिए बेहद ़जरूरी है। आपके दर्शक हर १० साल में बदल जाते हैं्। यह बहुत महत्वपूर्ण है कि आपकी फिल्म सभी आयु वर्ग के लोग देखें और खुद को आपसे जो़ड सकें्। ऐसा करने का एकमात्र तरीका उनकी भाषा बोलना है और उनके दायरे में रहना है। एक अभिनेत्री के तौर पर कुछ अनूठा करना मेरा फ़र्ज है। जिस दिन मैं यह करना बंद कर दूंगी मैं अपने दर्शक खो दूंगी।’’’’ रानी मुखर्जी ने कहा कि मेरे लिए ऐसा किरदार चुनना महत्वपूर्ण है जो एक अभिनेत्री के तौर पर मुझे चुनौती दे और मेरे दर्शकों को यह देखने में दिलचस्प लगे।
About The Author
Related Posts
Latest News
