संजय दत्त की समयपूर्व रिहाई की अनुमति में महाराष्ट्र सरकार ने कोई अनियमितता नहीं की : न्यायालय

संजय दत्त की समयपूर्व रिहाई की अनुमति में महाराष्ट्र सरकार ने कोई अनियमितता नहीं की : न्यायालय

मुंबई। बंबई उच्च न्यायालय ने गुरुवार को कहा कि वर्ष १९९३ के सिलसिलेवार बम धमाकों के मामले में अभिनेता संजय दत्त को पांच साल की कैद की सजा पूरा होने से आठ महीने पहले ही जेल से निकल जाने देने में उसे राज्य सरकार की कोई गलती नहीं मिली। न्यायमूर्ति एससी धर्माधिकारी और न्यायमूर्ति भारती डांगरे की पीठ ने कहा कि राज्य सरकार गृह विभाग के वैध दस्तावेजों की मदद से इस मामले में निष्पक्षता के अपने दावे की पुष्टि करने में सफल रही।पीठ ने कहा कि ऐसी स्थिति में अदालत संजय दत्त को सजा में छूट तथा पुणे की यरवदा जेल में कारावास के दौरान उन्हें बार बार दिए गए पैरोल तथा अन्य छुट्टियों को चुनौती देने वाली जनहित याचिका का निस्तारण किया जाता है। पीठ ने कहा, हमें राज्य सरकार के गृह विभाग द्वारा सौंपे गए रिकार्ड और उसके स्पष्टीकरण में कहीं कोई अंतर्विरोध नहीं मिला। विवेकाधिकार का कोई उल्लंघन सामने नहीं आया। जनहित याचिका में दावा किया गया है कि कई ऐसे कैदी हैं जिन्होंने अनुकरणीय आचरण का परिचय दिया लेकिन संजय दत्त एकमात्र ऐसे थे जिनका जेल प्रशासन ने पक्ष लिया। राज्य सरकार ने इस आरोप से इन्कार किया।दत्त को वर्ष १९९३ के सिलसिलेवार बम धमाकों के मामले में एके-५६ राइफल रखने और उसे नष्ट करने को लेकर दोषी ठहराया गय था। उन्होंने जेल में बतौर विचाराधीन कैदी एक साल चार महीने तथा सजायाफ्ता कैदी के तौर पर ढाई साल जेल में गुजारे। इस ढाई साल के दौरान वह पैरोल और अन्य छुट्टी पर पांच महीने से अधिक समय जेल से बाहर रहे। वह आठ महीने पहले ही २५ फरवरी, २०१६ को हमेशा के लिए जेल से बाहर आ गए क्योंकि राज्य सरकार ने जेल में उनके अनुकरणीय आचरण को लेकर उनकी सजा कम कर दी थी।

Google News
Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Advertisement

Latest News

ओडिशा में बोले शाह- नवीन बाबू का मानना है कि यहां आयुष्मान योजना लागू हुई तो मोदी लोकप्रिय हो जाएंगे ओडिशा में बोले शाह- नवीन बाबू का मानना है कि यहां आयुष्मान योजना लागू हुई तो मोदी लोकप्रिय हो जाएंगे
शाह ने कहा कि देश में सबसे ज्यादा खनिज संपदा ओडिशा में है और सबसे ज्यादा गरीबी भी यहीं है...
बेंगलूरु: महिलाओं के स्वास्थ्य और कैंसर संबंधी जागरूकता के लिए जानकारी दी
पिछले 10 वर्षों में हम अभूतपूर्व परिवर्तन लेकर आए, कांग्रेस-टीआरएस भ्रष्टाचार में व्यस्त रहीं: शाह
हथियारों के दलाल नहीं चाहते कि सेना आत्मनिर्भर बने, वे मोदी के खिलाफ एकजुट हो गए: प्रधानमंत्री
फर्जी सीबीआई अधिकारी बताकर एमएनसी की सेवानिवृत्त निदेशक से ठग लिए 25 करोड़ रुपए!
भाजपा के लिए देश से बड़ा कुछ नहीं, कांग्रेस के लिए अपना परिवार ही सबकुछ है: मोदी
पाकिस्तानी कारोबारी बोले- मुल्क में व्यापार करना हुआ 'लगभग असंभव', भारत से वार्ता करें शहबाज़