‘पद्माावत’ मामले में दीपिका, रणवीर और भंसाली को हाईकोर्ट ने दी राहत
‘पद्माावत’ मामले में दीपिका, रणवीर और भंसाली को हाईकोर्ट ने दी राहत
जयपुर। फिल्म पद्मावत को लेकर अब कोर्ट ने निर्माता-निर्देशक संजय लीला भंसाली, बॉलीवुड कलाकार रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण सहित अन्य को राहत दे दी है। हाईकोर्ट जस्टिस ने सोमवार रात फिल्म देखी और मंगलवार को हुई सुनवाई में भंसाली समेत अन्य के खिलाफ दर्ज एफआईआर रद्द करने के निर्देश दिए हैं।दरअसल, जज संदीप मेहता संजय लीला भंसाली व अन्य लोगों की पर नागौर के डीडवाना थाने में दर्ज एफआईआर निरस्ती के मामले में मंगलवार को सुनवाई की गई। सुनवाई के दौरान एफआईआर रद्द कर दी गई। इससे पूर्व जज संदीप मेहता ने सोमवार को जोधपुर के आईनॉक्स मॉल में पद्मावत फिल्म देखी। इस दौरान थिएटर में उनके साथ उनका केवल स्टॉफ ही मौजूद था। करीब दो सौ पुलिस कर्मियों की सुरक्षा में जस्टिस मेहता ने यह फिल्म देखी थी।दरअसल, फिल्म ’’पद्मावत’’ के निर्माता निर्देशक संजय लीला भंसाली, फिल्म अभिनेता रणवीर सिंह व अभिनेत्री दीपिका पादुकोण पर नागौर जिले के डीडवाणा थाने में एफआईआर दर्ज हुई थी। इस एफआईआर को रद्द करवाने को लेकर राजस्थान हाईकोर्ट में दायर याचिका पर जस्टिस संदीप मेहता की कोर्ट में सुनवाई चल रही है।कोर्ट ने कहा था कि कोर्ट फिल्म देखने के बाद एफआईआर रद्द करने को लेकर फैसला करेगी। गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट के ऑर्डर के बाद २५ जनवरी को पूरे देश में फिल्म रिलीज हो चुकी है।