दो दशक तक और काम करना चाहती हैं करीना
दो दशक तक और काम करना चाहती हैं करीना
मुम्बई। बॉलीवुड भिनेत्री करीना कपूर दो दशक तक और काम करना चाहती हैं। करीना ने अपने कैरियर की शुरूआत वर्ष २००० में प्रदर्शित फिल्म रिफ्यूजी से की थी। करीना को फिल्म इंडस्ट्री में आए हुए करीब दो दशक हो गए हैं। करीना ने कहा है कि फिल्म उद्योग में उनका सफर बहुत शिक्षाप्रद एवं समृद्ध रहा है और वह बॉलीवुड में अगले दो दशकों तक और काम करना चाहती हैं। करीना कपूर ने कहा , ‘यह सम्मानजनक रहा है और मैं कहूंगी कि बेहद अच्छा रहा है। १८ वर्ष हो चुके हैं और सफर जारी है। मुझे यहां अगले दो दशक तक और काम करने की उम्मीद है। वर्ष २०१६ में मां बनने के बाद करीना अब शशांक घोष की ’’वीरे दी वेडिंग’’ में दिखेंगी। इसमें सोनम कपूर, स्वरा भास्कर और शिखा तल्सानियाद उनकी सह-कलाकार हैं। यह फिल्म एक जून को रिलीज होगी। उन्होंने कहा कि वह इस फिल्म को लेकर बहुत उत्साहित हैं। यह चार दोस्तों की कहानी है। महिला कलाकारों के साथ-साथ फिल्म की दो प्रोड्यूसर भी महिलाएं हैं। यह एक मजेदार फिल्म है और उम्मीद है कि लोगों को पसंद आएगी।