किक के सिक्वल में काम कर सकती हैैं दीपिका

किक के सिक्वल में काम कर सकती हैैं दीपिका

मुंबई। बॉलीवुड की डिंपल गर्ल दीपिका पादुकोण, सुपरहिट फिल्म किक के सिक्वल में काम करती नजर आ सकती है। साजिद नाडियाडवाला अपनी सुपरहिट फिल्म किक का सीक्वल बनाने जा रहे हैं। फिल्म में सलमान खान लीड रोल में हैं। किक में सलमान के अपोजिट जैकलीन फर्नांडीस ने काम किया था। बताया जा रहा है कि फिल्म किक-२ में जैकलीन नहीं होगी। किक में जैकलीन का काम खत्म हो गया था। किक-२ एक नई कहानी है, जिसमें नए किरदार हैं इसलिए जैकलीन की जगह नहीं बनती। जैकलीन और फिल्म के निर्माता साजिद नाडियाडवाला में बेहतरीन रिश्ते हैं, लेकिन साजिद भी सलमान के साथ किसी नई हीरोइन की जो़डी बनाना चाहते हैं। बताया जा रहा है कि साजिद ऐसी हीरोइन चाहते हैं जिसने सलमान के साथ फिल्म नहीं की हो जिससे जो़डी में ताजगी भी नजर आए। साथ ही वह नामी स्टार हो क्योंकि साजिद को स्टार्स के साथ काम करना पसंद है। कहा जा रहा है कि दीपिका पादुकोण के नाम पर साजिद विचार कर रहे हैं। दीपिका और सलमान ने अब तक कोई भी फिल्म साथ नहीं की है। साजिद इस जो़डी को पहली बार किक-२ के जरिए परदे पर लाने का श्रेय लेना चाहते हैं। किक-२ क्रिसमस २०१९ पर रिलीज होगी।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download