सब्यसाची ने मांगी माफी
सब्यसाची ने मांगी माफी
नई दिल्ली। फैशन डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी ने महिलाओं और सा़डी संबंधी बयान पर चौतरफा आलोचना का सामना करने के बाद आज अपने बयान पर माफी मांग ली है। उनके बयान की कई महिला समूहों और अन्य लोगों द्वारा निंदा की गई। कोलकाता के डिजाइनर ने इंस्टाग्राम पर एक खुला पत्र साझा करते हुए शर्म शब्द का इस्तेमाल किए जाने पर खेद व्यक्त किया।पिछले सप्ताह हार्वर्ड इंडिया कांफ्रेंस में उन्होंने जिन महिलाओं को सा़डी पहननी नहीं आती उनके संबंध में शर्म शब्द का इस्तेमाल किया था। इंस्टाग्राम पर पत्र में उन्होंने लिखा, हार्वर्ड में सम्मेलन के दौरान अचानक पूछे गए सवाल के जवाब में जिस शब्द का मैंने इस्तेमाल किया उसके लिए मुझे ईमानदारी से माफी मांगने दें। मैं माफी चाहता हूं कि मैंने जो महिलाएं सा़डी नहीं पहनना जानती उनके लिए शर्म शब्द का इस्तेमाल किया। मुझे सच में अफसोस है कि मैंने सा़डी को लेकर एक बात कहने की कोशिश की उसे स्त्री विरोधी, पितृसत्तात्मक और असमावेशी तौर पर पेश किया गया, जो निश्चित रूप से मेरी मंशा नहीं थी।
About The Author
Related Posts
Latest News
