जब वी मेट के सिक्वल में काम नहीं करेंगे शाहिद कपूर
जब वी मेट के सिक्वल में काम नहीं करेंगे शाहिद कपूर
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर का कहना है कि वह जब वी मेट के सीक्वल में काम नहीं कर रहे हैं। बॉलीवुड में चर्चा थी कि इम्तिया़ज अली और शाहिद कपूर फिल्म ’’जब वी मेट’’ के बाद दोबारा साथ काम करने वाले हैं। चर्चा हो रही थी कि यह ’’जब वी मेट’’ का सीक्वेल होगी, जिसमें करीना कपूर खान और शाहिद कपूर होंगे। शाहिद ने इन खबरों को गलत बताया है। शाहिद ने कहा कि इस फिल्म का ’’जब वी मेट’’ के साथ कोई ताल्लुक नहीं है और इस फिल्म में मैं उदास नहीं दिख रहा। हम एक और अच्छी फिल्म बनाएंगे। हम पास्ट में क्यों जिएं। ’’जब वी मेट’’ बन चुकी है। इसलिए हमारी अगली फिल्म इसका सीक्वल नहीं होगी। शाहिद ने कहा कि अभिनेता के तौर पर अलग-अलग रोल करना उनका लक्ष्य है। यह अच्छा या बुरा करने को लेकर नहीं है, यह हमेशा अलग होने को लेकर है।शाहिद इन दिनों नारायण सिंह की फिल्म ’’बत्ती गुल मीटर चालू’’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस फिल्म के बाद ही वे इम्तिया़ज की फिल्म पर काम करेंगे। फिल्म ’’बत्ती गुल मीटर चालू’’ में वे एक छोटे शहर के वकील की भूमिका निभा रहे हैं, जो आम लोगों के कम बिजली के बिल के हक के लिए ल़डता है। फिल्म में उनके साथ श्रद्धा कपूर और यामी गौतम भी शामिल हैं।