मणिकर्णिका में खादी ही पहनेंगी कंगना रनौत

मणिकर्णिका में खादी ही पहनेंगी कंगना रनौत

नई दिल्ल। अभिनेत्री कंगना रनौत अपनी आगामी फिल्म मणिकर्णिका में खादी की पोशाक पहनेंगी। इस फिल्म में वह झांसी की रानी की भूमिका निभा रही हैं। खादी व ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) ने कहा है कि वह इस फिल्म के मुख्य किरदार का प्रायोजन कर रहा है। फिल्म में रानी का खादी के प्रति प्रेम भी दिखाया गया है। खादी कप़डे को देश की धरोहर माना जाता है। आयोग ने कहा, कुछ सरकारी कार्यालयों में अधिकारियों की पोशाक खादी की हुई है। अब खादी सिल्वरस्क्रीन पर भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराएगी। मणिकर्णिका फिल्म में झांसी की रानी की मुख्य भूमिका निभा रही कंगना इसके बने परिधानों में है। आयोग के चेयरमैन विनय कुमार सक्सेना के अनुसार फिल्म में जिस खादी का इस्तेमाल किया गया है उसमें सिल्क, सूती, मसलिन और कुछ ऊनी का मिला जुला कप़डा शामिल है। मणिकर्णिका फिल्म में कंगना को चरखे का इस्तेमाल करते हुए भी देखा जा सकता है। फिल्म में खादी और चरखे दोनों का प्रायोजन केवीआईसी ने किया है। फिल्म में खादी कप़डों का डिजाइन जानी मानी डिजाइनर नीता लुल्ला द्वारा किया गया है। नीता ने इसके लिए २६ लाख रुपए मूल्य का खादी कप़डा पहले ही आयोग से ले लिया है।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download