साल्सा सीखना चाहती हैं ट्विंकल खन्ना
On
साल्सा सीखना चाहती हैं ट्विंकल खन्ना
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री और फिल्मकार ट्विंकल खन्ना साल्सा डांस सीखना चाहती हैं और फ्रेंच भाषा बोलना चाहती हैं। वोग इंडिया मार्च-२०१८ के संस्करण के लिए दिए साक्षात्कार में ट्विंकल ने बताया, ‘मैं अपने दिमाग का ख्याल रखती हूं। अंत में, मैं एक ऐसे प़डाव पर आऊंगी, जब मेरी सुंदरता कम होने लगेगी और मुझे तब तक अपने दिमाग पर भरोसा करना होगा, जब तक कि मुझे अल्जाइमर नहीं हो जाता और फिर मेरे पास भरोसा करने के लिए कुछ नहीं रहेगा।‘अक्षय कुमार की पत्नी ट्विंकल ने कहा, आपको नए कौशल सीखने की जरूरत है। साल्सा डांस सीखना और फ्रेंच भाषा सीखना मेरी सूची में है।‘ट्विंकल दो किताबें ’’मिसेज फनीबोन्स’’ और ’’द लीजेंड ऑफ लक्ष्मी प्रसाद’’ लिख चुकी हैं। ट्विंकल ने हाल ही में फिल्म ’’पैडमैन’’ का निर्माण किया है।
Tags:
About The Author
Related Posts
Latest News
कांग्रेस 'गांधी के हिंदुत्व' में विश्वास करती है: सिद्दरामय्या
21 Jan 2025 17:20:21
Photo: Siddaramaiah.Official FB Page