मानुषी छिल्लर को बॉलीवुड में लांच करना चाहते हैं करण जौहर
मानुषी छिल्लर को बॉलीवुड में लांच करना चाहते हैं करण जौहर
मुंबई। बॉलीवुड के जाने माने फिल्मकार करण जौहर ’’मिस वर्ल्ड २०१७’’ मानुषी छिल्लर को लांच करना चाहते हैं। मानुषी की खूबसूरती और समझदारी के कई लोग दीवाने हैं। ’’मिस वर्ल्ड’’ के खिताब से नवाजे जाने के बाद बॉलीवुड की कई हस्तियां उन्हें बॉलीवुड में एंट्री करवाना चाहती हैं। पहले सलमान खान ने कहा था कि वे मानुषी को अपनी फिल्म में लेना चाहते हैं लेकिन मानुषी का कहना है कि अभी उन्हें बॉलीवुड में नहीं आना है। अब चर्चा है कि करण जौहर की इच्छा है कि मानुषी उनकी फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करें। करण जौहर की फिल्म ’’स्टूडेंट ऑफ द ईयर-२’’ में फिलहाल टाइगर और अनन्या पांडे शामिल हैं। करण चाहते हैं कि मानुषी भी इस फिल्म में नजर आएं। करण कई बार मानुषी से मिल चुके हैं और वे मानुषी के टेलेंट से बेहद प्रभावित हैं।