हिट या फ्लॉप से ज़्यादा फर्क नहीं पड़ता : करीना
On
हिट या फ्लॉप से ज़्यादा फर्क नहीं पड़ता : करीना
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर का कहना है कि उन्हें हिट या फ्लॉप से ज्यादा फर्क नहीं प़डता है। करीना कपूर खान अंतिम बार फिल्म बजरंगी भाई जान में नजर आई थी। पुत्र तैमूर के जन्म के बाद, करीना कपूर वीरे दी वेडिंग में दिखाई देंगी। करीना कपूर ने फिल्मों के बॉक्स ऑफिस पर बात करते हुए कहा कि मुझे हिट और फ्लॉप से ़ज्यादा फर्क नहीं प़डता है। मेरी फिल्म चल रही है या नहीं चल रही है, इससे भी कोई अंतर नहीं प़डता। कमबैक को लेकर करीना ने हमेशा कहा कि मैं पूरे समय काम किया है तो ये कमबैक कैसे हो सकता है। करीना कपूर से नेपोटि़ज्म के बारे में बात करने को कहा गया तो उन्होंने साफ कहा कि बॉलीवुड के पास यदि आलिया भट्ट है तो कंगना रनौत भी है। मेरे ख्याल से हर सवाल का जवाब यही है।
Tags:
About The Author
Related Posts
Latest News

20 May 2025 18:39:58
Photo: ISPR