मेरीकोम को स्वर्ण,

मेरीकोम को स्वर्ण,

नई दिल्ली। भारतीय मुक्केबाज एमसी मेरीकाम ने इंडियन ओपन मुक्केबाजी टूर्नामेंट के आखिरी दिन गुरुवार को यहां स्वर्ण पदक अपने नाम किया, हालांकि पुरुष वर्ग के ज्यादातर मुकाबलों में क्यूबा और उज्बेकिस्तान के मुक्केबाज भारतीय खिलाि़डयों पर भारी प़डे।मेरीकाम ने ४८ किलो भारवर्ग के फाइनल में फिलीपीन की जोसी गाबुको को ४-१ से मात देकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया।इससे पहले पिलाओ बसुमतारी (६४ किलोग्राम) ने स्वर्ण पदक जीता। पूर्व विश्व और एशियाई कांस्य पदक विजेता ने थाईलैंड की सुदापोर्न सीसोंदी को ३-२ से शिकस्त दी। असम की इस मुक्केबाज ने सर्बिया में नेशन कप २०१५ का खिताब भी अपने नाम किया है।असम की एक अन्य मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन ने वेल्टरवेट (६९ किलोग्राम) वर्ग में पूजा को हराकर स्वर्ण पदक जीतने में कामयाब रहीं।एल सरिता देवी (६० किलोग्राम) को फाइनल में फिनलैंड की ओलंपिक कांस्य पदक विजेता मिरा पोटकेनोन से हार कर रजत पदक से संतोष करना प़डा। सरिता शानदार खेल दिखाने के बाद भी मुकाबला २-३ से गंवा दिया।पुरुषों के वर्ग में संजीत (९१ किलोग्राम) ने देश के लिए पहला स्वर्ण जीता। उन्होंने उज्बेकिस्तान के संजार तुर्सुनोव को शिकस्त दी।कल एशियाई पदक विजेता शिव थापा को मात देकर उलटफेर करने वाले मनीष कौशिक (६० किलोग्राम) को रिंग में उतरे बिना ही स्वर्ण पदक मिल गया। मनीष के प्रतिद्वंदी बाट्टूमूर मिशील्ट चोटिल होने के कारण मैच नहीं खेल सके।एशियाई खेलों के रजत पदक विजेता सतीश कुमार (९१ किलोग्राम से अधिक) को उज्बेकिस्तान के बाखोदिर जालोलोव ने ४-१ से हर कर रजत पदक से संतोष करना प़डा।दिनेश डागर (६९ किलोग्राम) भी एक बेहद ही रोमांचक फाइनल मुकाबले में उज्बेकिस्तान के बोबो-उस्मोन बातुरोव से हार गए।पुरुषों के ८१ किलोग्राम वर्ग में देवांशु जयसवाल को क्यूबा के डेविड गुटिएर्रेज और ७५ किलोग्राम वर्ग में स्वाते बूरा को कैमरून के इस्सैने क्लोटिल्डे ने शिकस्त दी।एक लाख अमेरिकी डॉलर इनामी इस प्रतियोगिता के प्रत्येक स्वर्ण पदक विजेता को २५०० डॉलर तथा रजत और कांस्य पदक विजेताओं को क्रमशः १५०० डॉलर और ५०० डॉलर की पुरस्कार राशि से सम्मानित किया गया।

Google News
Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Advertisement

Latest News

संदेशखाली में वोटबैंक के लिए ममता दीदी ने गरीब माताओं-बहनों पर अत्याचार होने दिया: शाह संदेशखाली में वोटबैंक के लिए ममता दीदी ने गरीब माताओं-बहनों पर अत्याचार होने दिया: शाह
शाह ने कहा कि कांग्रेस और ममता बनर्जी, दोनों राम मंदिर का विरोध करते थे
इंडि गठबंधन पर नड्डा का प्रहार- परिवारवादी पार्टियां अपने परिवारों को बचाने में लगी हैं
'सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के पास डिफॉल्टरों के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर जारी करने की शक्ति नहीं'
कांग्रेस के राज में हनुमान चालीसा सुनना भी गुनाह हो जाता है: मोदी
छात्रा ने सिद्दरामैया को मुफ्त बस टिकटों से बनी माला भेंट की
शुगर लेवल बढ़ने के बाद केजरीवाल को इंसुलिन दिया गया
कोरे उपदेश