मधुबला, शर्मिला को आदर्श मानती हैं सनी लियोनी
On
मधुबला, शर्मिला को आदर्श मानती हैं सनी लियोनी
मुंबई। बॉलीवुड की बेबी डॉल सनी लियोनी मधुबाला और शर्मिला टैगोर को अपनी आदर्श मानती है। वर्ष २०१२ में प्रदर्शित फिल्म ’’जिस्म-२’’ के साथ बॉलीवुड कैरियर शुरू करने वाली सनी लियोनी ने मंदाकिनी, रेखा और जीनत अमान की कुछ पुरानी तस्वीरें ट्वीट कीं और उन्हें अपना आदर्श बताया। सनी ने ट्विटर पर लिखा, मैने बॉलीवुड में कुछ महिलाओं से सीखा है कि जैसी हो वैसी ही रहना ठीक है। जैसे शर्मिला टैगोर, मंदाकिनी, डिंपल कपाि़डया, रेखा, जीनत अमान और मधुबाला।
Tags: