रानी ने पति के कहने पर की वापसी
On
रानी ने पति के कहने पर की वापसी
मुंबई। रानी मुखर्जी ने शादी और बेटी के जन्म के कारण फिल्मों से कुछ समय के लिए दूरी बना ली थी लेकिन अपने पति आदित्य चोप़डा के कहने पर उन्होंने फिर से फिल्मों का रूख किया। हाल ही में एक बातचीत में रानी मुखर्जी ने कहा कि बॉलीवुड में उनकी फिल्मों के माध्यम से वापसी उनके पति आदित्य के कारण ही सम्भव हो पाई है अन्यथा उन्हें बहुत समय लग जाता। रानी कहती हैं आदि मेरे पति हैं और वो कई सारी बातों पर बहुत ध्यान रखते हैं। वह सदैव मुझसे यह कहते रहते थे कि तुम्हें काम करना चाहिए, तुम्हें काम की ओर वापस लौटना चाहिए।
Tags:
About The Author
Related Posts
Latest News
14 Jun 2025 12:20:30
Photo: NIA