रिलीज के पहले ही हिट है पैडमैन : अक्षय

रिलीज के पहले ही हिट है पैडमैन : अक्षय

मुंबई। बॉलीवुड के खिला़डी कुमार अक्षय कुमार का कहना है कि उनकी आने वाली फिल्म पैडमैन रिलीज के पहले ही हिट हो गई है। आर. बाल्की के निर्देशन में बनी अक्षय कुमार की फिल्म गणतंत्र दिवस पर २५ जनवरी को प्रदर्शित होने वाली है। अक्षय ने कहा कि वह मानते है, उनकी फिल्म ’’पैड मैन’’ के बारे में आज पूरे देश में चर्चा हो रही है। यह उनकी फिल्म की जीत है। अक्षय कुमार ने कहा, मेरी फिल्म रिली़ज के पहले ही हिट हो चुकी है। मैं बताता हूं कैसे। मैं यह नहीं देख रहा कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कितना पैसा कमाएगी। आप बोल रहे हो सौ, दो सौ, या तीन सौ,करो़ड, मेरे लिए यह कोई मायने नहीं रखता। मेरे लिए यह मायने रखता है कि मैं अपनी वैन के बाहर बैठा हुआ था और चार-पांच ल़डके बात कर रहे थे कि क्या पैड मैन का ट्रेलर देखा। इस पर दूसरा बोला कि हां वह किस तरह सैनिटरी पैड पहन रहा है। उसी दिन मैंने तय कर लिया कि पांच ल़डके ख़डे होकर सैनिटरी पैड्स पर चर्चा कर रहे हैं, इससे ब़डी कोई बात नहीं हो सकती। मेरे लिए पैसे कमाना मायने नहीं रखता। मेरे लिए यह मायने रखता है कि अब यह देश खुलकर सैनिटरी पैड्स के बारे में बात कर रहा है। यह मेरी फिल्म की जीत है। उल्लेखनीय है कि फिल्म पैड मैन अरुणाचलम मुरुगनाथम के जीवन पर आधारित है जिन्होंने महिलाओं के लिए सस्ते सैनिटरी पैड बनाने वाली मशीन इजाद की।

Tags:

About The Author

Related Posts

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download