मायेर को हराकर नडाल तीसरे दौर में

मायेर को हराकर नडाल तीसरे दौर में

मेलबोर्न। विश्व के नंबर एक खिला़डी स्पेन के राफेल नडाल ने अपने अभियान को आगे ब़ढाते हुए ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट के तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया है जबकि महिलाओं में दूसरी वरीय कैरोलीन वोज्नियाकी दूसरे दौर में पसीना बहाकर जीतीं। शीर्ष वरीय नडाल ने बुधवार को यहां रॉड लेवर एरेना में अर्जेंटीना के लियोनार्डो मेयर के खिलाफ दो घंटे ३८ मिनट में लगातार सेटों में ६-३, ६-४, ७-६ से जीत दर्ज करते हुए तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया। शीर्ष रैंकिंग खिला़डी नडाल ने मैच में एक डबल फाल्ट किया जबकि मेयर को छह डबल फाल्ट करना महंगा प़डा।स्पेनिश खिला़डी ने पहले सर्व पर ८० फीसदी अंक जुटाए और ४० विनर्स लगाए। फिटनेस चिंताओं को पीछे छो़ड लय में खेल रहे नडाल अब प्री क्वार्टरफाइनल में जगह बनाने के लिए २८वीं सीड बोसिक्या एंड हेरजेगोविना के दामिर जुमुर से भि़डेंगे जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के जॉन मिलिमैन को ७-५, ३-६, ६-४, ६-१ से पराजित किया। दिन के अन्य मैचों में फ्रांस के जो विलफ्रेड सोंगा का १८ वर्षीय कनाडाई किशोर डेनिस शापोवालोव के खिलाफ दूसरे दौर का पांच सेटों तक चला मैराथन मुकाबला सबसे रोमांचक रहा जिसमें ३२ साल के खिला़डी ने अपने अनुभव से अंतत: ३-६, ६-३, १-६, ७-६, ७-५ से जीत अपने नाम की। कनाडाई खिला़डी ने तीन घंटे ३७ मिनट तक क़डे संघर्ष में ६० विनर्स झोंके। अपने करियर में १६वीं पांच सेटों की जीत के बाद सोंगा ने कहा कि वह बहुत थक चुके हैं लेकिन साथ ही जीतकर खुश हैं। छठी सीड मारिन सिलिच ने पुर्तगाल के जोओ सोसा के खिलाफ दूसरे राउंड में ४० विनर्स और २० एस लगाते हुए लगातार सेटों में ६-१, ७-५, ६-२ से जीत दर्ज की। अगले मैच में वह अमेरिका के रेयान हैरिस के खिलाफ उतरेंगे जिन्होंने ३१वीं सीड उरूग्वे के पाब्लो क्यूवास के खिलाफ ६-४, ७-६, ६-४ से मैच जीता। दो दिन पहले यूएस ओपन फाइनलिस्ट केविन एंडरसन को हराने वाले काइल एडमंड ने डेनिस इस्तोमिन को ६-२, ६-२, ६-४ से हराया। महिला एकल के दूसरे दौर में विश्व की दूसरे नंंबर की खिला़डी वोज्नियाकी ने १-५ से फाइनल सेट में पिछ़डने के बाद जबरदस्त वापसी करते हुए दो मैच अंक बचाए और क्रोएशिया की युवा खिला़डी जाना फेत को ३-६, ६-२, ७-५ से हराकर उलटफेर का शिकार होने से बच गईं। दूसरी वरीय डेनमार्क की खिला़डी अब ३०वीं वरीय किकी बर्टेंस से भि़डेंगी जिन्होंने निकोल गिब्स को ७-६, ६-० से हराया।चौथी सीड एलीना स्वीतोलीना ने भी एक सेट पिछ़डने के बाद चेक गणराज्य की कैटरीना सिनियाकोवा को ४-६, ६-२, ६-१ से मात दी। यूक्रेन की खिला़डी अब अगले राउंड में १५ साल की हमवतन मार्टा कोस्तुक से भि़डेंगी जिन्होंने ऑस्ट्रेलियन वाइल्डकार्ड ओलिविया रोगोवस्का को ६-३, ७-५ से हराया। वर्ष १९९७ में यूएस ओपन के तीसरे दौर में पहुंची मिरजाना लुसी बरोनी के बाद मार्टा किसी ग्रैंड स्लेम के तीसरे दौर में पहुंचने वाली सबसे युवा खिला़डी हैं। ऑस्ट्रेलियन ओपन में गत वर्ष उपविजेता रहीं अमेरिका की वीनस विलियम्स को पहले ही दौर में घर भेजने वाली स्विटजरलैंड की बेलिंडा बेनसिस का सफर थाई क्वालिफायर लुकसिका कुमकुम के हाथों १-६, ३-६ की हार के साथ समाप्त हो गया।

Google News
Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Advertisement

Latest News