चार्टर्ड अकाउंटेट बनना चाहती थीं ट्विंकल खन्ना
चार्टर्ड अकाउंटेट बनना चाहती थीं ट्विंकल खन्ना
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री-निर्माता और लेखिका ट्विंकल खन्ना का कहना है कि वह चार्टर्ड अकाउंटेट बनना चाहती थीं। ट्विंकल ने कहा, ‘मैंने १२वीं की प़ढाई पूरी की तो मैं चार्टर्ड अकाउंटेंट बनना चाहती थी लेकिन, मेरे माता-पिता दोनों ही मनोरंजन के क्षेत्र में थे और वे चाहते थे कि मैं उनके नक्शे-कदम पर चलूं और मैंने वही किया लेकिन आठ साल बाद मैं इस निष्कर्ष पर पहुंची कि मैं एक अभिनेत्री के रूप में असफल रही हूं। यह हालांकि थो़डा निराशाजनक था लेकिन मैं टूटी नहीं। मैं आगे ब़ढी और आज मैं यहां हूं। ट्विंकल ने अपने अभिनय कैरियर में खास सफलता हासिल नहीं की लेकिन ’’मिसेज फनीबोंस’’ से उन्होंने खुद को बतौर लेखिका स्थापित किया। ट्विंकल ने अपनी मां डिंपल कपाि़डया के साथ जु़डी बचपन की यादें ताजा करते हुए कहा कि ’’मैं एक दिन जब अपने परीक्षा परिणामों के साथ अपनी मां के पास गई और कहा देखिए मैंने गणित में ९७ अंक हासिल किए हैं तो उन्होंने कहा कि वह मेरे वजन के साथ मेल खा रहे हैं। यदि आप अपनी सफलता बहुत गंभीरता से नहीं लेते हैं तो आपके लिए असफलता को झटक देना आसान हो जाता है।