शशि कपूर के अंतिम संस्कार में बदरा भी रोए
शशि कपूर के अंतिम संस्कार में बदरा भी रोए
मुंबई। चक्रवात ओखी का सामना मंगलवार को मुंबईवासियों को करना प़डा। मंगलवार को महानगर के आसपास के इलाकों में मूसलाधार बारिश हुई। ऐहतियाती तौर पर शहर और नजदीक के जिलों में स्कूल और कॉलेज मंगलवार को के लिए बंद कर दिए गए। पुलिस ने बताया कि मुंबई-पुणे एक्सप्रेस वे के कुछ हिस्सों में मंगलवार त़डके तूफानी बारिश हुई। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले २४ घंटों में मुंबई और उपनगरों में रूक-रूककर बारिश होगी। सोमवार रात को कुछ हिस्सों में बारिश होने से पूर्वी और पश्चिमी एक्सप्रेस हाइवे पर यातायात धीमा प़ड गया। मौसम विभाग की ओर से चेतावनी जारी करने के बाद राज्य सरकार ने मुंबई, सिंधुदुर्ग, ठाणे, रायग़ढ और पालघर जिलों में स्कूलों में अवकाश घोषित किया।
मुंबई। ७० और ८० के दशक में रुपहले पर्दे पर अपनी रूमानी अदाओं से लोगों को दीवाना बना देने वाले दिग्गज अभिनेता शशि कपूर का मंगलवार को यहां सांताक्रूज हिंदू श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार किया गया। लंबे समय से बीमार चल रहे शशि का सोमवार को यहां कोकिलाबेन धीरुभाई अंबानी अस्पताल में निधन हो गया था। वह ७९ वर्ष के थे। मंगलवार दोपहर करीब बारह बजे क़डी सुरक्षा के बीच राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। करीब ११:४५ बजे एम्बुलेंस से उनका पार्थिव शरीर जुहू स्थित उनके घर से श्मशान घाट लाया गया था। सैक़डों लोगों ने बारिश के बीच शशि को अश्रूपूर्ण विदाई दी। शशि के अंतिम संस्कार के मौके पर उनकी तीनों संतानें बेटे कुणाल एवं करण और बेटी संजना तथा कपूर परिवार के अन्य सदस्य और ब़डी संख्या में फिल्मी हस्तियां मौजूद थीं। करीब एक दर्जन पुलिसकर्मियों ने शशि के पार्थिव शरीर को तिरंगे में लपेट रखा था जिसे बाद में कर्मकांड के लिए हटाया गया। इस दिवंगत अभिनेता के सम्मान में तीन गोलियां चलाई गईं। इसके बाद एक मिनट का मौन रखा गया और फिर विद्युत शवदाह गृह में उनकी अंत्येष्टि हुई। भारी बारिश और चक्रवात की चेतावनी के बावजूद सैक़डों की संख्या में उनके प्रशंसक छाते लेकर और रेनकोट में श्मशान घाट पर पहुंचे थे। अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, श्याम बेनेगल, शाहरुख खान, सैफ अली खान, अयान मुखर्जी, हंसल मेहता, नंदिता दास, लारा दत्ता, उनके पति महेश भूपति, लेखक सलीम खान और महाराष्ट्र के नेता रामदास अठावले समेत विभिन्न हस्तियों ने उन्हें अंतिम विदाई दी।मुंबई। ७० और ८० के दशक में रुपहले पर्दे पर अपनी रूमानी अदाओं से लोगों को दीवाना बना देने वाले दिग्गज अभिनेता शशि कपूर का मंगलवार को यहां सांताक्रूज हिंदू श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार किया गया। लंबे समय से बीमार चल रहे शशि का सोमवार को यहां कोकिलाबेन धीरुभाई अंबानी अस्पताल में निधन हो गया था। वह ७९ वर्ष के थे। मंगलवार दोपहर करीब बारह बजे क़डी सुरक्षा के बीच राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया। करीब ११:४५ बजे एम्बुलेंस से उनका पार्थिव शरीर जुहू स्थित उनके घर से श्मशान घाट लाया गया था। सैक़डों लोगों ने बारिश के बीच शशि को अश्रूपूर्ण विदाई दी। शशि के अंतिम संस्कार के मौके पर उनकी तीनों संतानें बेटे कुणाल एवं करण और बेटी संजना तथा कपूर परिवार के अन्य सदस्य और ब़डी संख्या में फिल्मी हस्तियां मौजूद थीं। करीब एक दर्जन पुलिसकर्मियों ने शशि के पार्थिव शरीर को तिरंगे में लपेट रखा था जिसे बाद में कर्मकांड के लिए हटाया गया। इस दिवंगत अभिनेता के सम्मान में तीन गोलियां चलाई गईं। इसके बाद एक मिनट का मौन रखा गया और फिर विद्युत शवदाह गृह में उनकी अंत्येष्टि हुई। भारी बारिश और चक्रवात की चेतावनी के बावजूद सैक़डों की संख्या में उनके प्रशंसक छाते लेकर और रेनकोट में श्मशान घाट पर पहुंचे थे। अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, श्याम बेनेगल, शाहरुख खान, सैफ अली खान, अयान मुखर्जी, हंसल मेहता, नंदिता दास, लारा दत्ता, उनके पति महेश भूपति, लेखक सलीम खान और महाराष्ट्र के नेता रामदास अठावले समेत विभिन्न हस्तियों ने उन्हें अंतिम विदाई दी।