सोहा को सशक्त महिला मानती हैं : करीना
On
सोहा को सशक्त महिला मानती हैं : करीना
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान अपनी ननद और अभिनेत्री सोहा अली खान को ’’सशक्त महिला’’ मानती है। सोहा अली खान ने हाल ही में अपनी पहली पुस्तक ’’द पेरिल्स ऑफ बीइंग मॉडरेटली फेमस’’ का विमोचन किया है। करीना ने सोहा के बारे में कहा, मैं सचमुच विश्वास करती हूं कि वह परिवार की मशाल हैं और इस पुस्तक का शीर्षक उनकी प्रसिद्ध या प्रसिद्ध न होने का सबूत नहीं है, बल्कि मुझे लगता है कि वह एक आधार है, जिस पर हम सभी ख़डे हैं। उन्होंने कहा, मैंने कभी भी इस तरह की बेटी नहीं देखी है। मैं एक बेटी हूं, लेकिन मुझे नहीं पता कि जैसा उन्होंने किया, मैं कर सकती थी। मेरी नजर में सोहा एक सशक्त महिला हैं।
Tags:
About The Author
Related Posts
Latest News
16 Dec 2025 11:42:03
Photo: @ECISVEEP X account


