विश्व चैम्पियनशिप ने स्टैमिना पर काम करने का सबक सिखाया : साइना
विश्व चैम्पियनशिप ने स्टैमिना पर काम करने का सबक सिखाया : साइना
ओडेन्से। लंदन ओलंपिक की कांस्य पदकधरी साइना नेहवाल ने कहा कि ग्लास्गो विश्व चैम्पियनशिप ने उन्हें महसूस कराया कि उन्हें शीर्ष १० में अपने स्थान में वापसी करने के लिए शीर्ष खिलाि़डयों को हराने के मद्देनजर अपने स्टैमिना पर काम करने की जरूरत है। दुनिया की पूर्व नंबर एक साइना ने कहा, मुझे शुरू में मुश्किल खिलाि़डयों से खेलना प़डा क्योंकि मैं अभी १२वीं रैंकिंग पर हूं। काफी खिला़डी जो मुझसे रैंकिंग में नीचे है, उन्हें अच्छा ड्रा मिल रहा है और मैच से पहले मैं सोच रही थी ओ माई गॉड (हे भगवान) मुझे इतना मुश्किल ड्रा मिल रहा है। लेकिन मैं जानती हूं कि मुझे शीर्ष १० में वापसी करने के लिए मुश्किल खिलाि़डयों को हराना होगा। उन्होंने कहा, विश्व चैम्पियनशिप ने मुझे सबक सिखाया कि मुझे अपने स्टैमिना पर ज्यादा मेहनत करनी होगी। मुझे लगता कि मेरे शाट भी तेज तर्रार नहीं थे। देखिए जरा नोजोमी ओकुहारा, कैरोलिना और सिंधू में सुधार देखिए, वे जिस तरह से ब़डी रैलियां खेल रही हैं। मैं खुश हूं कि मैं थो़डी करीब पहुंची हूं लेकिन मुझे काफी सुधार करना है।