परिणीति की ख्वाहिश हुई पूरी

परिणीति की ख्वाहिश हुई पूरी

मुंबई। परिणीति की इच्छा थी कि वे गोलमाल अगेन जैसी फिल्म करें और उनकी यह इच्छा पूरी भी हो गयी है। परिणीति चोप़डा का कहना है कि वह हमेशा से ऐसी फिल्म का हिस्सा बनना चाहती थीं जो मास एंटरटेनर हो और उन्हें लगता है कि हाल में रिलीज हुई गोलमाल अगेन से वह दर्शकों को एंटरटेन करने में पूरी तरह से कामयाब रही हैं। रोहित शेट्टी की गोलमाल अगेन को रिलायंस एंटरटेनमेंट द्वारा वितरित किया गया है। इस फिल्म ने रिलीज के २४ दिनों के भीतर ही सिर्फ भारत में २०० करो़ड कमाए हैं। इस बारे में परिणीति चोप़डा का कहना है, मैं इस फिल्म का हिस्सा बनकर खुद को खुशकिस्मत मानती हूं। दरअसल हमेशा से मैं मास एंटरटेनर फिल्म का हिस्सा बनना चाहती थी और गोलमाल अगेन से मुझे ऐसा लगता है कि मैं काफी हद तक इसमें कामयाब रही हूं और इसकी मुझे काफी खुशी महसूस हो रही है। फिल्म को मिली अपार सफलता को लेकर परिणीति आजकल काफी रोमांचित हैं। इस बारे में उनका कहना है कि, रोहित शेट्टाी सर दर्शकों की रग-रग से वाकिफ हैं और अपनी फिल्म में मुझे रोल देने के लिए मैं उनकी तहेदिल से शुक्रगुजार हूं।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download