ऑइलै ऑफ मैन शतरंज में संयुक्त दूसरे स्थान पर रहे आनंद
On
ऑइलै ऑफ मैन शतरंज में संयुक्त दूसरे स्थान पर रहे आनंद
डगलस। पांच बार के विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए आइलै ऑफ मैन शतरंज चैम्पियनशिप के नौवे और आखिरी दौर में चीनी ग्रैंडमास्टर होउ यिफान को हराकर संयुक्त दूसरा स्थान हासिल किया। विश्व चैम्पियन मैग्नस कार्लसन ने ७.५ अंकों के साथ खिताब और ५०००० पाउंड ईनामी राशि जीती। उन्होंने नकामूरा से आखिरी बाजी ड्रा खेली। विदित संतोष गुजराती और स्वप्निल घोप़डे संयुक्त तीसरे स्थान पर रहे जिन्होंने क्रमश: हंगरी के रेपोर्ट रिचर्ड और उक्रेन के एजानोव पावेल से ड्रा खेला। एस पी सेतुरमन ने स्वयम मिश्रा से ड्रा खेला और वह ४८वें स्थान पर रहे। द्रोणवल्ली हरिका और बी अधिबान ने क्रमश: डी एवजेनी और बी निनो से ड्रा खेला।
Tags:
About The Author
Related Posts
Latest News

10 Jul 2025 19:13:31
Photo: JMScindia FB Page