यूडले फिल्म के हामिद में नजर आएंगी रसिका दुग्गल
यूडले फिल्म के हामिद में नजर आएंगी रसिका दुग्गल
मुंबई। सारेगामा की नई निर्माण कंपनी यूडले फिल्म की आने वाली फिल्म हामिद में अभिनेत्री रसिका दुग्गल नजर आएंगी। नंदिता दास के निर्देशन में बनने वाली मंटो में काम कर रही अभिनेत्री हामिद में मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। अयाज खान के निर्देशन में बन रही फिल्म में एक विधवा मां और उसके बेटे की कहानी को दिखाया गया जिसने कश्मीर में अशांति के दौरान अपने पिता को खो दिया था। पटकथा में कश्मीर की वर्तमान स्थिति के बारे में दिखाया गया है कि इसका वहां के लोगों पर क्या प्रभाव प़डता है। श्रीनगर और बारामूला सहित कश्मीर के विभिन्न हिस्सों में इसकी शूटिंग की जाएगी। रसिका ने एक बयान में बताया कि फिल्म में वर्तमान दुर्दशा के मानवीय पक्ष का दिखाना मुझे छू गया और इसे राजनीतिक बनाने के बजाय एक बहुत ही व्यक्तिगत कहानी के तरीके से पेश किया गया।
About The Author
Related Posts
Latest News
