अक्षय की फिल्म क्रैक बनेगी
On
अक्षय की फिल्म क्रैक बनेगी
मुंबई। अक्षय कुमार की फिल्म क्रैक बनेगी, इसकी पुष्टि हो रही है। फिल्मकार नीरज पांडे ने इस फिल्म को लेकर जानकारी दी है। साथ ही ये भी बता दिया है कि बेबी का सीक्वल कब आएगा। अक्षय कुमार स्टारर फिल्म क्रैक की शूटिंग अगले साल शुरू हो जायेगी। साथ ही साल २०१५ में आई फिल्म बेबी का सीक्वल भी प्लान कर लिया गया है और इसे २०१९ में रिलीज किये जाने की योजना है। बता दें कि बेबी के स्पिन ऑफ के रूप में नाम शबाना इस साल रिलीज हो चुकी है। नीरज पांडे ने बताया कि फिल्म क्रैक इस साल नवंबर में नहीं शुरू हो पाएगी। हालांकि निर्माता ने अभी शूटिंग की डेट तय नहीं की लेकिन अगले साल फिल्म फ्लोर पर होगी।
Tags:
About The Author
Related Posts
Latest News
13 Jul 2025 16:49:05
Photo: @RajeevRC_X X account