बॉयोपिक में काम करना चाहती हैं सैयामी खेर
बॉयोपिक में काम करना चाहती हैं सैयामी खेर
मुंबई। बॉलीवुड की नवोदित अभिनेत्री सैयामी खेर बायोपिक फिल्म में काम करना चाहती हैं।गत वर्ष प्रदर्शित फिल्म मिज्र्या से बॉलीवुड में कदम रखने वाली सैयामी खेर कुछ अलग हटकर करना चाहती हैं। वह स्पोर्ट्स पर्सन की बायोपिक भी करना चाहती हैं। सैयामी ने बताया कि उन्हें ऐसी खिला़डी के जीवन पर बनी फिल्म में काम करना है जिसकी उपलब्धियों के बारे में अभी तक ज्यादा लोग जान नहीं पाए हैं। इसलिए वो ऐसी स्पोर्ट्स पर्सनॉलिटी की बायोपिक करना चाहती हैं जिसके बारे में लोगों को जानना चाहिए। सैयामी खेर ने कहा कि जो प्रसिद्ध खिला़डी हैं उनके बारे में या उनकी उपलब्धि के बारे में पूरी दुनिया जान चुकी होती है। ऐसे खिलाि़डयों पर बनी फिल्म में दर्शकों को वही देखने को मिलेगा जो वह कर चुके हैं लेकिन एक ऐसी खिला़डी जिसकी उपलब्धियां भुला दी गई हैं, ऐसी खिला़डी पर बनने वाली बायोपिक में उसकी उपलब्धियों के अलावा पूरे जीवन संघर्ष को भी अच्छे से दर्शाया जा सकता है। इसलिए मैं ऐसी खिला़डी पर बायोपिक करना चाहूंगी। चूंकि मुझे खुद स्पोर्ट्स में इंट्रेस्ट है।