रत्नम में सिनेमा के प्रति जुनून है : अदिति राव
रत्नम में सिनेमा के प्रति जुनून है : अदिति राव
मुंबई। अदिति राव हैदरी का कहना है कि मणि रत्नम और संजय लीला भंसाली जैसे प्रख्यात फिल्मकारों के साथ काम कर वह गौरवान्नित महसूस करती हैं। उन्होंने मणि रत्नम की तमिल फिल्म कातरु वेलिएदई में काम किया है और फिलहाल संजय लीला भंसाली की चर्चित फिल्म पद्मावती में काम कर रही हैं। उनका कहना है कि दोनों निर्देशकों में सिनेमा के लिए एक जैसा जुनून है लेकिन उनका काम करने का तरीका एकदम अलग है। उन्होंने बताया, मैं उनके साथ काम करके खुद को खुशकिस्मत महसूस करती हूं और केवल दो अभिनेत्रियों ने इन दोनों के ही साथ काम किया है – एश्वर्या राय बच्चन और मनीषा कोइराला। पद्मावती एक ऐतिहासिक ड्रामा फिल्म है जिसमें रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण और शाहिद कपूर जैसे मशहूर सितारे शामिल हैं। ३० वर्षीय इस अभिनेत्री का कहना है कि उन्हें ऐसी फिल्में करने में कोई समस्या नहीं है जिसमें बहुत सारे कलाकार हों।
About The Author
Related Posts
Latest News
