ऐश्वर्या के साथ काम करने को लेकर खुश हूं : अनिल कपूर
ऐश्वर्या के साथ काम करने को लेकर खुश हूं : अनिल कपूर
मुंबई। अभिनेता अनिल कपूर का कहना है कि वह तीसरी बार ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ काम करने और शूटिंग शुरू करने के लिए काफी उत्साहित और खुश हैं। कपूर फन्ने खान में ऐश्वर्या के साथ काम कर रहे हैं। यह एक म्यूजिकल कॉमेडी फिल्म है। ऐश्वर्या और अनिल कपूर इससे पहले ताल और हमारा दिल आपके पास है में साथ काम कर चुके हैं। कपूर ने संवाददाताओं को बताया, मैं काफी खुश हूं क्योंकि मुझे दोबारा ऐश्वर्या के साथ काम करने का मौका मिल रहा है। मैंने उनके साथ दो फिल्में की है। हमलोग साथ में अब तीसरी फिल्म कर रहे हैं। मैं अक्तूबर में उनके साथ शूटिंग शुरू करूंगा। वह वॉग वुमन ऑफ द ईयर अवॉर्ड के मौके पर बोल रहे थे। ऐश्वर्या राय बच्चन भी इस कार्यक्रम में मौजूद थीं। उन्होंने कहा, मैं रिलीज के दौरान फिल्म के बारे में ज्यादा बोलूंगी। लेकिन फन्ने खान की पूरी टीम को बधाई। मैं टीम में शामिल होने और फिल्म बनाने की पूरी प्रक्रिया का आनंद लेने के लिए उत्साहित हूं। अतुल मांजरेकर द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अभिनेता कपूर (६०) गायक की भूमिका में हैं। इस फिल्म में कपूर ने अपनी दा़ढी हटा दी है और वह भूरे बालों में दिखेंगे। कपूर ने कहा, मैं बिना दा़ढी के करीब सा़ढे तीन साल बाद फिल्म कर रहा हूं। मुझे थो़डा अटपटा लग रहा है क्योंकि सभी फिल्मों में मेरी कम से कम छोटी दा़ढी होती ही थी। इसमें तो मेरे पास सिर्फ मूंछ है। मैं आशा करता हूं कि लोग इसे पसंद करेंगे। इस फिल्म में राजकुमार राव भी काम कर रहे हैं।