सेलिना जेटली ने दिया जुड़वां बच्चों को जन्म, एक की जन्म के ठीक बाद मौत

सेलिना जेटली ने दिया जुड़वां बच्चों को जन्म, एक की जन्म के ठीक बाद मौत

मुंबई। अभिनेत्री सेलिना जेटली ने फिर दो जु़डवां बेटों को जन्म दिया लेकिन उनकी इस खुशी में तब गम ने जगह बना ली जब इस दुनिया में आने के कुछ ही देर बार उनके चौथे बेटे की मौत हो गई।सेलिना १० सितंबर को दुबारा मां बनी हैं। ३५ वर्षीय अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर यह खबर दी। इसमें उन्होंने कहा कि वह और उनके पति बेटों के आने से बहुत खुश थे लेकिन यह खुशी अधूरी रह गई क्योंकि हृदय संबंधी गंभीर स्थिति की वजह से शमशेर की मौत हो गई। सेलिना ने फेसबुक पर लिखा, ईश्वर ने हमें दो खूबसूरत जु़डवां बेटों का उपहार दिया, जिनका नाम है आर्थर जेटली हाग और शमशेर जेटली हाग। इनका जन्म १० सितंबर २०१७ को दुबई में हुआ। लेकिन जीवन हमारे सोचे अनुसार नहीं चलता। हमारे बेटे शमशेर की हृदय संबंधी गंभीर स्थिति के कारण मौत हो गई।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download