कामयाबी से खुश सोनम

कामयाबी से खुश सोनम

भिनेत्री सोनम कपूर इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’’ की शूटिंग में काफी बिजी हैं। वह फिल्म को लेकर काफी उत्साहित भी लग रही हैं। उन्होंने कहा कि यह साल मुझे कामयाबी देने वाला रहा है। हाल ही में सोनम ने इंटरव्यू में बताया है कि यह साल उनके लिए अब तक संतोषजनक रहा है। सोनम का कहना है कि, वीरे दी वेडिंग की शूटिंग शुरू होने से बहुत उत्साहित हूं। स्वरा भास्कर, शिखा तलसानिया, करीना कपूर, रिया कपूर, शशांक घोष जैसे लोगों से प्यार मिला है। उन्होंने कहा, मेरे लिए यह साल क्रिएटिव रूप से आश्चर्यजनक रहा है। पैडमैन और संजय दत्त की बायोपिक के बाद वीरे दी वेडिंग। इन सभी का इंतजार मुश्किल हो रहा है। उन सभी को बहुत प्यार, जिन्होंने मेरी सहायता की और मेरी यात्रा के दौरान मेरी मदद की। फिल्म नीरजा में अपने दमदार अभिनय से वाहवाही बटोरने वाली सोनम भविष्य में कुछ और अच्छी प्रोजेक्ट्स की उम्मीद करती हैं।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download