मुझसे अधिक प्रतिभावान है शमिता : शिल्पा शेट्टी
मुझसे अधिक प्रतिभावान है शमिता : शिल्पा शेट्टी
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी का कहना है कि उनकी बहन और अभिनेत्री शमिता शेट्टी उनसे अधिक प्रतिभावान है। शमिता शेट्टी को फिल्म इंडस्ट्री में आए हुए डे़ढ दशक हो गया है। शमिता की पहली फिल्म ’’मोहब्बतें’’ थी जिसमें उन्होंने अमिताभ बच्चन और शाहरूख खान जैसे सितारों के साथ काम किया था। शमिता अब वेब सीरि़ज ’’यो के हुआ ब्रो’’ में नजर आयेंगी। शिल्पा और शमिता के बीच जबरदस्त केमेस्ट्री और बॉन्डिंग है। दोनों एक दूसरे को बहुत प्यार करती हैं यह जगजाहिर है। शिल्पा ने शमिता के बारे में कहा,‘शमिता शेट्टी मुझसे ज्यादा प्रतिभावान हैं। मैं यह इसलिए नहीं कह रही हूं कि वह मेरी बहन हैं। मैं एक कलाकार और अभिनेत्री की ऩजर से यह कह रही हूं। मैंने जब भी शमिता को काम करते हुए देखा है तो यही कहती हूं कि वह मुझे बहुत अच्छी अभिनेत्री हैं।