बरेली की बर्फी पर फिदा आयुष्मान
बरेली की बर्फी पर फिदा आयुष्मान
मुंबई। फिल्म बरेली की बर्फी में एक गाने पर फिल्म की नायिका कृति सेनन की अदाकारी देख आयुष्मान खुराना बहुत खुश नजर आ रहे हैं। बरेली की बर्फी का पोस्टर और ट्रेलर तो काफी पहले आया था। पिछले हफ्ते इस फिल्म का पहला गाना भी रिलीज हो गया। अब बारी आई है रोमांटिक नंबर की। नए गाने नज्म नज्म में आयुष्मान खुराना और कृति सेनन को देखा जा सकता है।इस गाने को आर्को ने गाया है। अभी मामला एक तरफा इश्क का नजर आ रहा है। पूरे गाने में आयुष्मान को कृति पर फिदा होते देखा जा सकता है। इससे पहले आया था स्वीटी तेरा ड्रामा। इस गाने में फिल्म की पूरी स्टारकास्ट नाचती-गाती नजर आ रही थीं। इसे बनाया है तनिष्क बागची ने। इन दिनों तनिष्क के गाने खूब धूम मचा रहे हैं। यह गाना भी डांस नंबर है इसलिए जल्द हिट हो सकता है। वैसे इस फिल्म का ट्रेलर भी खूब रंगीन है। ट्रेलर में तीनों के किरदार खूब मजेदार नजर आ रहे हैं। ट्रेलर १८ अगस्त को याद दिला रहा है। फिल्म इसी दिन रिलीज होने वाली है। इस फिल्म का निर्देशन अश्विनी अय्यर तिवारी ने किया है, जिन्होंने स्वरा भास्कर वाली निल बटे सन्नाटा बनाई थी। बरेली की बर्फी में आयुष्मान खुराना और राजकुमार राव लीड रोल में नजर आएंगे। फिल्म के ट्रेलर में कृति के किरदार को सिगरेट पीते हुए दिखाया जाएगा। वैसे यहां तो वे अपनी मां को परेशान करती नजर आ रही हैं। बरेली की बर्फी में कृति का किरदार छोटे शहर की लड़की का है।