फुकरे रिटर्न्स को लेकर रोमांचित है ऋचा चड्ढा
फुकरे रिटर्न्स को लेकर रोमांचित है ऋचा चड्ढा
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री ऋचा चड्ढा फिल्म फुकरे रिटर्न्स को लेकर रोमांचित हैं। फिल्म ’’फुकरे रिटर्न्स’’ से भोली पंजाबन के रूप में वापसी कर रहीं ऋचा का कहना है कि वह उम्मीद करती हैं कि दर्शक उनकी फिल्म को पसंद करेंगे, क्योंकि यह कोई कमतर फिल्म नहीं है। ऋचा ने बताया, फिल्म में मैंने कुछ चीजें या अलग चीजें नोटिस की हैं.. जब भी मैं ’’फुकरे’’ देखती हूं.. मैंने इसे सिनेमाघर में पांच या छह बार देखा है और हर बार मुझे कुछ नया मिला, क्योंकि हर दृश्य में बहुत कुछ घटित होता है। ऋचा ने कहा, ‘.. और ’’मसान’’ भी! मैं एक दर्शक के तौर पर आपको बता सकती हूं कि मैं ’’फुकरे’’ और ’’मसान’’ कई बार देख सकती हूं। सीक्वल फिल्म ’’फुकरे रिटर्न्स’’ कहीं ज्यादा रोमांचक हैं। ’’भोली पंजाबन’’ के रूप में मेरा किरदार अब ज्यादा आक्रामक है।‘गौरतलब है कि वर्ष २०१३ में प्रदर्शित फिल्म ’’फुकरे’’ में पुलकित सम्राट, वरुण शर्मा, अली फैजल, मनजोत सिंह और ऋचा ने काम किया है। ’’फुकरे रिटर्न्स’’ आठ दिसंबर को रिलीज होगी।