विराट वनडे रैंकिंग में नंबर एक पर बरकरार

विराट वनडे रैंकिंग में नंबर एक पर बरकरार

दुबई। भारतीय कप्तान विराट कोहली आईसीसी की शुक्रवार को जारी ताजा वनडे रैकिंग में बल्लेबाजों की सूची में शीर्ष पर बने हुए हैं। कोहली के ८७३ अंक हैं और श्रीलंका के खिलाफ रविवार से दाम्बुला में शुरू होने वाली पांच वनडे मैचों की एकदिवसीय श्रृंखला के दौरान उनके पास दूसरे नंबर पर काबिज ऑस्ट्रेलियाई डेविड वार्नर पर ब़ढत बनाने का अच्छा मौका रहेगा। इन दोनों के बीच अभी १२ अंक का अंतर है। अन्य भारतीय बल्लेबाजों में पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (१२वें), शिखर धवन (१३वें) और उप कप्तान रोहित शर्मा (१४वें) शीर्ष १५ में शामिल हैं। हालांकि कोई भी भारतीय गेंदबाज शीर्ष दस में शामिल नहीं है। तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार (१३वें) शीर्ष १५ में शामिल एकमात्र भारतीय गेंदबाज हैं। आईसीसी एकदिवसीय टीम रैंकिंग में भारत अभी नंबर तीन पर है और उसे इस पोजीशन पर बने रहने के लिए आगामी श्रृंखला ४-१ से जीतनी होगी। भारत के अभी ११४ अंक हैं और अगर वह ३-२ से भी श्रृंखला जीतता है तो उसके ११३ अंक हो जाएंगे और वह दशमलव में गणना करने पर इंग्लैंड से पीछे खिसक जाएगा जो अभी चौथे नंबर पर है। इस बीच श्रीलंका की निगाहें आगामी श्रृंखला के दौरान आईसीसी विश्व कप २०१९ में सीधे क्वालीफाई करने पर टिकी रहेंगी। वर्ष १९९६ के विश्व चैंपियन को ५० ओवर के शीर्ष टूर्नामेंट में अपनी जगह सुरक्षित करने के लिए कम से कम दो मैच जीतने होंगे। सीधे क्वालीफिकेशन करने की अंतिम तिथि ३० सितंबर है। श्रीलंका अभी ८८ अंक लेकर आठवें स्थान पर है। उसके वेस्टइंडीज से दस अंक अधिक हैं। कैरेबियाई टीम के लिए मेजबान इंग्लैंड के अलावा सात अन्य शीर्ष रैकिंग वाली टीमों में जगह बनाना बेहद चुनौतीपूर्ण होगा।आईसीसी वनडे टीम रैंकिंग में अंतिम चार स्थानों पर रहने वाली टीमों को क्वालीफाइंग प्रतियोगिता में हिस्सा लेना होगा जिसमें आईसीसी विश्व क्रिकेट लीग चैंपियनशिप की शीर्ष चार टीमें और आईसीसी विश्व क्रिकेट लीग की चोटी की दो टीमें भी भाग लेंगी। इस क्वालीफाइंग प्रतियोगिता में शीर्ष पर रहने वाली दो टीमें आईसीसी क्रिकेट विश्व कप २०१९ में खेलेंगी। दो मैच जीतने से श्रीलंका के ९० अंक हो जाएंगे और ऐसे में अगर वेस्टइंडीज आयरलैंड के खिलाफ १३ सितंबर को होने वाला एकमात्र वनडे और इंग्लैंड के खिलाफ १९ से २९ सितंबर तक होने वाली श्रृंखला के सभी पांच मैच भी जीत लेता है तब भी उसके अंकों की संख्या ८८ पर ही पहुंच पाएंगी। भारत के ४-१ से जीतने पर हालांकि श्रीलंका के ८८ अंक ही होंगे और कैरेबियाई टीम आगामी सभी छह मैच जीतने पर दशमलव में गणना करने पर उससे आगे निकल सकती है। वेस्टइंडीज की टीम अगर आयरलैंड से हारती है तो वह हो़ड से बाहर हो जाएगी क्योंकि इसके बाद वह अधिकतम ८६ अंक तक ही पहुंच पाएगी और श्रीलंका के ०-५ से हारने पर भी कैरेबियाई टीम दशमलव में गणना करने पर उससे पीछे रहेगी।

Google News
Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

Advertisement

Latest News