रिया सेन ने शिवम संग रचाई शादी

रिया सेन ने शिवम संग रचाई शादी

मुंबई। मुनमुन सेन की बेटी और सुचित्रा सेन की पोती अभिनेत्री रिया सेन ने अपन ब्‍वॉयफ्रेंड शिवम तिवारी संग शादी कर ली। दोनों ने एक निजी समारोह में शादी के बंधन में बंध गये। शादी में सिर्फ करीबी दोस्‍त और परिवारवाले शामिल हुए थे। पिछले दिनों चर्चा थी कि दोनों इस महीने के अंत शादी कर सकते हैं लेकिन रिया ने सबको हैरान करते हुए बुधवार को ही शादी रचा ली। खबरें तो यह भी आ रही है रिया सेन प्रेग्‍नेंट हैं इसलिए उन्‍होंने आनन-फानन में इस शादी का फैसला किया। रिया की बहन राइमा सेन ने कल हुई इस शादी की एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर साझा की। बताया जाता है कि शादी पुणे में हुई है। तस्वीर में रिया परम्परागत बंगाली वधू की वेशभूषा में नजर आयीं। तस्वीर में अभिनेत्री की मां मून मून सेन भी दिखाई दीं। राइमा ने हल्दी समारोह से ली गयी तस्वीरें भी पोस्ट की। रिया ने कुछ समय से किसी बॉलीवुड फिल्म में काम नहीं किया। हालांकि उन्होंने कुछ बंगाली फिल्मों में काम किया। वह इस समय एकता कपूर की वेब सीरिज ‘रागिनी एमएमएस 2.’ की शूटिंग में व्यस्त है। रिया सेन फिल्‍मों में अपने बोल्‍ड अंदाज के लिए मशहूर हैं। रिया कोलकाता की रहनेवाली हैं और एक अभिनेत्री होने के साथ-साथ एक मॉडल भी है। रिया को सबसे पहले फाल्गुनी पाठक के गाने ‘याद पिया की आने लगी…’ से पहचान मिली थी। यह गाना बेहद लोकप्रिय हुआ था। रिया पिछले काफी समय से बॉलीवुड इंडस्‍ट्री से दूर हैं लेकिन सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव हैं। वे लगातर अपनी फोटोज़ पोस्‍ट करती रहती हैं।

Tags:

About The Author

Dakshin Bharat Android App Download
Dakshin Bharat iOS App Download